USA News: अमेरिका के लिटिल लॉस अर्कांसस (Little Los Arkansas) के पुलास्की काउंटी (Pulaski County) में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अमेरिका मीडिया (America Media)ने बताया कि दो इंजन वाले विमान ने बिल और हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Bill and Hillary Clinton National Airport) से उड़ान भरी थी।
USA News: अमेरिका के लिटिल लॉस अर्कांसस (Little Los Arkansas) के पुलास्की काउंटी (Pulaski County) में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अमेरिका मीडिया (America Media)ने बताया कि दो इंजन वाले विमान ने बिल और हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Bill and Hillary Clinton National Airport) से उड़ान भरी थी। जो ओहियो में जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (John Glenn Columbus International Airport) पर जा रहा था। इस क्राफ्ट बीई20 विमान में पांच यात्री सवार थे। उड़ान भरने के बाद विमान रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
सुरक्षा बोर्ड करेगा जांच
पुलास्की काउंटी के लेफ्टिनेंट कोडी बर्क ने कहा कि दुर्घटनास्थल क्लिंटन नेशनल एयरपोर्ट (Clinton National Airport) से कुछ मील की दूरी पर है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेंगे। एलआरपीडी (LRDP)ने बताया कि पुलास्की काउंटी शेरिफ कार्यालय, लिटिल रॉक पुलिस विभाग और लिटिल रॉक फायर डिपार्टमेंट ने घटना स्थल का जायजा भी लिया है।
बीई20 विमान लिटिल रॉक हवाईअड्डे से हुआ था रवाना
बीई20 विमान लिटिल रॉक हवाईअड्डे से रवाना हुआ था। कोलंबस के ओहियो में जॉन ग्लेन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जा रहा था। यह विमान हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hillary Clinton National Airport) से कुछ मील दक्षिण में लिटिल रॉक में एक कारखाने के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। संघीय उड्डयन प्रशासन (Federal Aviation Administration) ने कहा कि विमान में पांच लोग सवार थे। हालांकि, उन्होंने विमान में सवार लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया।