पेगासस जासूसी मामला (Pegasus spy case), महंगाई और कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मॉनसून सत्र (monsoon season) में भी इस मुद्दे को लेकर हंगमा चल रहा है। वहीं, इस हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी नेताओं को मंगलवार सुबह नाश्ते पर आमंत्रित किया है।
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामला (Pegasus spy case), महंगाई और कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मॉनसून सत्र (monsoon season) में भी इस मुद्दे को लेकर हंगमा चल रहा है। वहीं, इस हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी नेताओं को मंगलवार सुबह नाश्ते पर आमंत्रित किया है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान सभी विपक्षी दलों (opposition parties) के नेताओं के साथा राहुल गांधी (Rahul gandhi) की बैठक भी होगी। ये बैठक दिल्ली स्थिति कंस्टीट्यूशन क्लब में होगी। वहीं, इस बैठक में कांग्रेस (Congres) के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के जुटने पर मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनेगी।
बता दें कि, मॉनसूस सत्र में विपक्ष महंगाई, कृषि कानूनों और पेगासस मामले को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हैं। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ रहा है।
राहुल गांधी ने इसको लेकर कहा था कि, सांसद लोगों की आवाज बनें और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर चर्चा करें। वहीं, मोदी सरकार विपक्ष को अपना काम नहीं करने दे रही है। संसद का अधिक समय बर्बाद न करें, महंगाई, किसानों के मुद्दे और पेगासस पर चर्चा होने दें।