HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. विपक्षी दलों के नेताओं को राहुल गांधी ने नाश्ते पर बुलाया, बन सकती है ये रणनीति

विपक्षी दलों के नेताओं को राहुल गांधी ने नाश्ते पर बुलाया, बन सकती है ये रणनीति

पेगासस जासूसी मामला (Pegasus spy case), महंगाई और कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मॉनसून सत्र (monsoon season) में भी इस मुद्दे को लेकर हंगमा चल रहा है। वहीं, इस हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी नेताओं को मंगलवार सुबह नाश्ते पर आमंत्रित किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामला (Pegasus spy case), महंगाई और कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मॉनसून सत्र (monsoon season) में भी इस मुद्दे को लेकर हंगमा चल रहा है। वहीं, इस हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी नेताओं को मंगलवार सुबह नाश्ते पर आमंत्रित किया है।

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

बताया जा रहा है कि इस दौरान सभी विपक्षी दलों (opposition parties) के नेताओं के साथा राहुल गांधी (Rahul gandhi) की बैठक भी होगी। ये बैठक दिल्ली स्थिति कंस्टीट्यूशन क्लब में होगी। वहीं, इस बैठक में कांग्रेस (Congres) के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के जुटने पर मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनेगी।

बता दें कि, मॉनसूस सत्र में ​विपक्ष महंगाई, कृषि कानूनों और पेगासस मामले को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हैं। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ रहा है।

राहुल गांधी ने इसको लेकर कहा था कि, सांसद लोगों की आवाज बनें और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर चर्चा करें। वहीं, मोदी सरकार विपक्ष को अपना काम नहीं करने दे रही है। संसद का अधिक समय बर्बाद न करें, महंगाई, किसानों के मुद्दे और पेगासस पर चर्चा होने दें।

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...