कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi government) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार पेगासस (Pegasus), महंगाई (Dearness) और किसानों (farmers) के मुद्दे पर संसद (Parliament) में बात नहीं करने दे रही है।
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi government) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार पेगासस (Pegasus), महंगाई (Dearness) और किसानों (farmers) के मुद्दे पर संसद (Parliament) में बात नहीं करने दे रही है।
बता दें कि, इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पूरे विपक्ष ने मिलकर एक प्रेसवार्ता की थी। इसमें सभी विपक्षी नेताओं ने मोदी सराकर पर हमला (attack on modi government) बोला था। उनका आरोप था कि संसद में विपक्षी की आवाज को दबाई जा रही है। जनता से जुड़े मुद्दे पर बात नहीं की जा रही है।
हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें।
मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही।
संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!
पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2021
गुरुवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, ‘हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!’
वहीं, इन मुद्दों को लेकर मॉनसून सत्र में भी जमकर हंगामा हो रहा है। संसद के दोनों सदनों में भी विपक्ष इन मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है, जिसको लेकर संसद में भी हंगामा हो रहा है। गौरतलब है कि, पेगासस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर हंगामा मचा हुआ है।