HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-इतना भी मत डरो, हिम्मत करके चीन की बात करो!

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-इतना भी मत डरो, हिम्मत करके चीन की बात करो!

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। चीन के सिक्किम बॉर्डर के पास नई सड़क और सैन्य शिविर बनाने की खबरों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मन की बात से पहले ट्वीट कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, इतना भी मत डरो, आज चीन की बात करो।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ‘आज चीन की बात करो’ का इशारा पीएम मोदी की ओर किया है। पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। राहुल गांधी का इशारा पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की ओर ही था कि आज पीएम मोदी चीन की बात करें, डरें नहीं।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

बता दें कि, मीडिया में शनिवार को सैटेलाइट के हवाले से यह खबर सामने आई थी कि चीन द्वारा सिक्किम बॉर्डर के पास नई सड़क और पोस्ट बनाया गया है। सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार, सिक्किम के नाकू ला के पास नई सड़कों के निर्माण और नई पोस्ट का पता चला है। चीन नाकू ला से उत्तर-पूर्व में लगभग 30 किमी की दूरी पर एक बड़ी सैन्य चौकी बनाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में इसी क्षेत्र में भारत और चीन की सेना आमने-सामने आई थीं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...