देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कांग्रेस क पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है। दरअसल, आज देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। इस तरह से पिछले 37 दिनों से कोरोना संक्रमण के बढ़ने का सिलसिला जारी है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कांग्रेस क पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है। दरअसल, आज देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। इस तरह से पिछले 37 दिनों से कोरोना संक्रमण के बढ़ने का सिलसिला जारी है।
केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-
स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।
स्टेज 2- घंटी बजाओ।
स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2021
वहीं, जिस तरह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, उससे एक बार फिर लॉकडाउन लगने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार की रणनीति को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि, पहला- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा- घंटी बजाओ और तीसरा- प्रभु के गुण गाओ।
बता दें कि राहुल गांधी कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति काफी हमलावर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन……, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स …?’