HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रेल रोको आंदोलन: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आज करेंगे चक्का जाम

रेल रोको आंदोलन: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आज करेंगे चक्का जाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले तीन महीनों से आंदोलनरत है। किसानों ने ट्रैक्टर रैली और सड़क पर चक्का जाम करने के बाद आज यानी 18 फरवरी को देश भर में रेल रोको आंदोलन करने का फैसला किया है। किसान दोपहर 12 बजे से शाम के 4 बजे तक रेल को अलग अलग जगहों पर रोकेंगे।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

किसानों के ऐलान के बाद बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और यूपी से सटे स्टेशनों पर आरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। बॉर्डर से सटे ट्रैक, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के स्टेशनों जैसे नरेला, आनंद विहार टर्मिनल, शाहदरा आदि के आसपास आरपीएफ कर्मी नजर बनाए हुए हैं। यहां ट्रैक पर गश्त बढ़ाई गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेल यातायात अपने तय समय पर चलेगा।

रेल परिचालन में बाधा डालना गैर कानूनी है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आरपीएफ के साथ मिलकर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। किसान नेताओं के मुताबिक इस दौरान यात्रियों को चाय पिलाई जाएगी। बीच रास्ते में ट्रेन रोकने से बचा जाएगा। रेलगाड़ियों पर माला पहनाकर रेलगाड़ियां रोकी जाएंगी। दिन के समय कम ट्रेन आवाजाही करती हैं, इसलिए दिन के चार घंटों के लिए चुना गया है।

 

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...