HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajasthan Election 2023 : प्रियंका गांधी, बोलीं- पीएम मोदी कहते हैं कि मेरे नाम पर वोट दें तो क्या इस्तीफा देकर सीएम बनेंगे?

Rajasthan Election 2023 : प्रियंका गांधी, बोलीं- पीएम मोदी कहते हैं कि मेरे नाम पर वोट दें तो क्या इस्तीफा देकर सीएम बनेंगे?

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दौसा में शुक्रवार को सिकराय के कांदोली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम लिए बगैर कहा कि असली नेता वर्तमान और भविष्य की ओर देखता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

दौसा। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दौसा में शुक्रवार को सिकराय के कांदोली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम लिए बगैर कहा कि असली नेता वर्तमान और भविष्य की ओर देखता है। वह अतीत की बात नहीं करता। जो नेता सचमुच चाहते हैं कि प्रदेश और देश आगे बढ़े वह सिर्फ अपना मान सम्मान नहीं देखते। बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें बनाना, 20 हजार करोड़ का संसद भवन (Parliament House) बनाना यह भाजपा के नेता करते हैं।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) 8-8 हजार करोड़ के हवाई जहाज खरीद रहे हैं और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग पर कहते हैं कि पैसा नहीं है। आप सोचिए कि आपकी उम्मीद थी कि वे देश की रक्षा करेंगे, लेकिन हुआ क्या देश की कंपनियों को अपने पूंजीपति मित्रों को बेच दिया। जहां आरक्षण मिलता था वह भी नहीं मिलेगा। आज यह नौबत आ गई है कि प्रदेश की सरकार महंगाई राहत कैंप लगा रही है। क्योंकि देश की सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है।

जब-जब चुनाव आता है वे धर्म की बात करते हैं। धर्म को कोई हिंदुस्तानी नहीं नकार सकता। पर आपको ध्यान देना होगा कि यह बात चुनाव के समय क्यों उठ रही है? जब तमाम कांग्रेस की सरकारें ओपीएस दे रही हैं तो ये क्यों नहीं दे सकते? यह आपको पूछना पड़ेगा। आपको चुनना पड़ेगा कि आपको ऐसी राजनीति चुननी है जो सिर्फ आपके जज्बातों की बात करती है, या ऐसी जो आपका काम करें। लालच, महत्वाकांक्षा की राजनीति आपको आगे नहीं बढ़ाएगी। मैंने टीवी पर देखा, पता नहीं सच है या नहीं।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi)  यहां देव नारायण मंदिर आए थे, जब उनका लिफाफा खोला तो 21 रुपए निकले। देश में यही हो रहा है। आपको बड़े-बड़े लिफाफे दिए जा रहे हैं। जब आप उसको खोलते हैं तो उसमें कुछ नहीं निकलता है। ईआरसीपी पर प्रधानमंत्री सिर्फ जुमले बाजी होती है। यह सिर्फ एक परियोजना नहीं है यहां के लिए गंगा की तरह है। आप यहां आज तक ईआरसीपी का इंतजार कर रहे हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) ने देश की 60 से अधिक बड़े बांध की परियोजनाएं बनाई। इनके बाद इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) ने इसको आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि जो बच्चे देश के लिए तैनात होने के लिए तैयार है और आपने अग्निवीर जैसी योजना निकाल दी। कोई बच्चा अब जाना ही नहीं चाहता। भयानक बेरोजगारी है। जहां से रोजगार बन सकता था वह इन्होंने अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिए। गांवों में रोजगार बनते थे तो इन्होंने मनरेगा को भी कम कर दिया। जीएसटी थोपी और नोटबंदी कर दी।

इंडोनेशिया से यहां कोयला लाते हैं और लाते-लाते इसके दाम दोगुने कर देते हैं। सरकार इन उद्योगपति मित्रों को मजबूत करने का काम कर रही है। राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार की महंगाई से बचाने के लिए आपके लिए महंगाई राहत कैंप लगाए हैं। जो स्वास्थ्य बीमा आपको मिल रहा है वह देश में और कहीं नहीं है। छत्तीसगढ़ में कुछ समय पहले शुरू हुआ है वहां भी कांग्रेस की सरकार है। गैस सिलेंडर आपको 500 रुपए में मिल रहा है।

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी

प्रियंका गांधी का बयान

राजस्थान में आज मिनिमम इनकम गारंटी कानून लागू है। 5 लाख गिग वर्कर्स को रोजगार की गारंटी दी जा रही है।

राजस्थान में 309 नए कॉलेज और 9 नई सरकारी यूनिवर्सिटी बने हैं। मैं अभी तेलंगाना में थी वहां 5 सालों में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं बनी है।
ये सब काम भाजपा को पच नहीं रहे हैं। क्योंकि जब हम इस तरह का काम करके दिखाते हैं तो उनकी मजबूरी होती है उन्हें भी वह काम करना पड़े।

प्रधानमंत्री जब यहां आते हैं तो कहते हैं कि मेरे नाम पर वोट डालें तो क्या वे पीएम पद से इस्तीफा देकर यहां सीएम बनेंगे। क्या उन्हें यहां कोई चेहरा नहीं मिल रहा।

भाजपा की सरकार यहां वापस आएगी तो पुरानी पेंशन खत्म, सोचिए गैस सिलेंडर का क्या होगा, क्या आपको 25 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं। भाजपा में सब नेता खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं।

आज पूरी भाजपा बिखरी हुई है। यहां पूरी पार्टी एक जुट होकर मंच पर बैठी है। राजस्थान का रिवाज बदल डालो इस बार कांग्रेस को लाओ। इस बार आंखे खोलकर अपना वोट दो।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?

एक तरफ गहलोत जी का अनुभव है, दूसरी तरफ सचिन पायलट जैसे युवा नेता जो आपके भविष्य की तरफ देखते हुए आपके लिए मेहनत करते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...