HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rajni Tiwari jeevan parichay : मोदी लहर में रजनी तिवारी ने इस सीट पर फहराया भाजपा का झंडा, मारी हैट्रिक

Rajni Tiwari jeevan parichay : मोदी लहर में रजनी तिवारी ने इस सीट पर फहराया भाजपा का झंडा, मारी हैट्रिक

Rajni Tiwari jeevan parichay : यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) की शाहाबाद विधान सभा सीट से रजनी तिवारी (Rajni Tiwari)  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  ​के टिकट पर विधायक चुनी गई हैं। 2017 के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी व बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के प्रत्याशी आसिफ खाॅ (Asif Khan) को 4260 वोटों से हराया है। रजनी तिवारी (Rajni Tiwari)   ने विधान सभा चुनाव में 99624 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुई हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आसिफ खाॅ को 95364 मत प्राप्त हुए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rajni Tiwari jeevan parichay : यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) की शाहाबाद विधान सभा सीट से रजनी तिवारी (Rajni Tiwari)  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  ​के टिकट पर विधायक चुनी गई हैं। 2017 के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी व बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के प्रत्याशी आसिफ खाॅ (Asif Khan) को 4260 वोटों से हराया है। रजनी तिवारी (Rajni Tiwari)   ने विधान सभा चुनाव में 99624 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुई हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आसिफ खाॅ को 95364 मत प्राप्त हुए।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

शिक्षा और जीवन शैली

रजनी तिवारी का जन्म 27 जुलाई 1973 को हरदोई जिले (Hardoi District) के बिलग्राम (Bilgram) में कृष्ण प्रसाद अग्निहोत्री (Krishna Prasad Agnihotri) के घर हुआ था। उन्होंने आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, हरदोई, कानपुर विश्वविद्यालय (Arya Kanya Degree College, Hardoi, Kanpur University) से कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। रजनी तिवारी की शादी 04 मार्च, 1995 को उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा और एक बेटी है। उपेंद्र तिवारी बिलग्राम निर्वाचन क्षेत्र (Bilgram constituency seat)  से विधायक थे। 2007 में उनकी मृत्यु हो गई, जिससे बिलग्राम निर्वाचन क्षेत्र (Bilgram constituency seat) की सीट खाली हो गई। 2008 के उपचुनाव में रजनी  तिवारी (Rajni Tiwari) विधायक चुने गई थीं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- रजनी तिवारी
निर्वाचन क्षेत्र – 155, शाहाबाद विधानसभा सीट, हरदोई
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- कृष्ण प्रसाद अग्निहोत्री
जन्‍म तिथि- 21 जुलाई, 1973
जन्‍म स्थान- बिलग्राम (हरदोई)
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 04 मार्च, 1995
पति का नाम- स्व. उपेन्द्र तिवारी (भूतपूर्व विधायक)
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि, व्यापार
मुख्यावास –इन्द्रप्रस्थ कालोनी, लखनऊ रोड, जनपद-हरदोई।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राजनीतिक योगदान

2008-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा की सदस्या प्रथम बार निर्वाचित
2008-2012 सदस्य, महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा की सदस्या दूसरी बार निर्वाचित
2012-2017 सदस्य, महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा की सदस्या तीसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...