HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ram Pratap Singh jeevan parichay: संगठन से लेकर सत्ता की बीजेपी विधायक राम प्रताप सिंह जानें कैसे चढ़े सीढ़ियां

Ram Pratap Singh jeevan parichay: संगठन से लेकर सत्ता की बीजेपी विधायक राम प्रताप सिंह जानें कैसे चढ़े सीढ़ियां

Ram Pratap Singh jeevan parichay: यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) में निर्वाचन क्षेत्र - 86, एत्मादपुर विधानसभा सीट (Constituency - 86, Etmadpur Assembly seat) से राम प्रताप सिंह बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। राम प्रताप सिंह (Ram Pratap Singh)  भाजपा (BJP) में प्रदेश मंत्री भी रहे हैं। इनके पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ram Pratap Singh jeevan parichay: यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) में निर्वाचन क्षेत्र – 86, एत्मादपुर विधानसभा सीट (Constituency – 86, Etmadpur Assembly seat) से राम प्रताप सिंह बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। राम प्रताप सिंह (Ram Pratap Singh)  भाजपा (BJP) में प्रदेश मंत्री भी रहे हैं। इनके पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। राम प्रताप सिंह चौहान भाजयुमो के महानगर जिलाध्यक्ष आगरा के जिलाध्यक्ष, पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज भी रहे हैं। भाजपा (BJP)  में कई वर्षों से काम रहे हैं। इससे पहले एक बार विधानसभा चुनाव में किस्मत अजमाई थी ,लेकिन उस चुनाव में सफलता हाथ लगी थी ।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

ये है पूरा सफरनामा

नाम- राम प्रताप सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 86, एत्मादपुर,आगरा

दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- योगेन्द्र सिंह चौहान
जन्‍म तिथि- 09 सितम्बर, 1967
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- स्नातक, एलएलबी
विवाह तिथि- 12 दिसम्बर, 1990
पत्‍नी का नाम- रश्मि सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- वकालत
मुख्यावास- 25/26 गांधी नगर, जनपद- आगरा, यूपी

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...