HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rampur News : प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने नदी में कूदकर जान दी, पति बोला- ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से थी तनाव में

Rampur News : प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने नदी में कूदकर जान दी, पति बोला- ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से थी तनाव में

यूपी (UP) के रामपुर जिले (Rampur District) में ग्राम पंचायत लालपुर कलां (Gram Panchayat Lalpur Kalan) के प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में तैनात शिक्षिका फरहा नकी (35) ने बुधवार को बहल्ला नदी में कूदकर जान दे दी। वह मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर की रहने वाली थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। यूपी (UP) के रामपुर जिले (Rampur District) में ग्राम पंचायत लालपुर कलां (Gram Panchayat Lalpur Kalan) के प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में तैनात शिक्षिका फरहा नकी (35) ने बुधवार को बहल्ला नदी (Bahalla River) में कूदकर जान दे दी। वह मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर की रहने वाली थी। गाजियाबाद की फार्मेसी कंपनी में कार्यरत शिक्षिका के पति सुहेल जैदी ने कहा है कि पत्नी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance)  की व्यवस्था से तनाव में थी।

पढ़ें :- Teachers protest against online attendance: शिक्षकों का ऐलान, नहीं लगाएंगे ऑनलाइन हाजिरी, जरूरत पड़ी तो करेंगे बड़ा आंदोलन

हालांकि सुहेल ने ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। घटना बुधवार की सुबह नंगली गांव (Nangli Village) के पास की है। फरहा बुधवार सुबह सात बजे मुरादाबाद से ऑटो से स्कूल के लिए निकली थीं। सुबह करीब 7.30 बजे स्कूल पहुंचने से पहले ही फरहा ने ऑटो रुकवाया।
विज्ञापन

वह टांडा थाना क्षेत्र (Tanda Police Station Area) के कनपुर-लालपुर रोड (Kanpur-Lalpur Road) पर नंगली गांव (Nangli Village) के पास बहल्ला नदी की पुलिया पर जा पहुंचीं। आसपास के लोगों ने बताया कि एकाएक वह पुलिया से नदी में कूद गईं। बचाने के लिए नजदीक मौजूद कुछ लोग भी नदी में कूदे। कुछ देर की मशक्कत के बाद फरहा को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। पति का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) की व्यवस्था होने से सभी शिक्षक त्रस्त हैं। इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसे लेकर फरहा भी काफी तनाव में थीं। टांडा पुलिस (Tanda Police) का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...