HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शिवराज सिंह चौहान से दागे पांच सवाल,सरकार पर लगाए धोखेबाजी के आरोप

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शिवराज सिंह चौहान से दागे पांच सवाल,सरकार पर लगाए धोखेबाजी के आरोप

मध्यप्रदेश प्रभारी के रणदीप सिंह सुरजेवाला (Madhya Pradesh in-charge Randeep Singh Surjewala) ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय(PCC) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से पांच सवाल पूछे है। उन्होंने बिजली बिल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शिवराज यानी धोखाराज। सुरजेवाला ने 5 पॉइंट्स में सरकार पर धोखेबाजी के आरोप लगाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश प्रभारी के रणदीप सिंह सुरजेवाला (Madhya Pradesh in-charge Randeep Singh Surjewala) ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय(PCC) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से पांच सवाल पूछे है। उन्होंने बिजली बिल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शिवराज यानी धोखाराज। सुरजेवाला ने 5 पॉइंट्स में सरकार पर धोखेबाजी के आरोप लगाए।

पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश

उन्होंने कहा कि अगस्त में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नौगांव में घोषणा करते हुए कहा था कि जिनके 1 किलोवॉट तक के बिजली कनेक्शन हैं, उनके बिजली बिल छोड़ता हूं। समीक्षा करने के बाद बढ़े हुए बिजली बिल मैं भरूंगा। यानी शिवराज सरकार भरेगी। सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश के एक करोड़ लोगों से बेईमानी और धोखेबाजी की कहानी यहीं से शुरू हो गई। इसके चार पहलू हैं।

पढ़ें :- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट ने जारी किया वारंट, लिखा- 'ज़िंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी'

पहला पहलू

सुरजेवाला ने कहा कि  शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)  की घोषणा (1 किलोवॉट कनेक्शन पर बढ़े हुए बिजली बिल सरकार भरेगी) के बाद मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग ने 1 सितंबर 2023 को एक आदेश निकाला। बिल माफी की जगह इस आदेश में लिखा कि ये बिल अस्थायी तौर पर स्थगित किए जाते हैं।’

उन्होंने कहा कि यहीं से बेईमानी शुरू हो गई। 1 किलोवॉट तक के 20 लाख उपभोक्ताओं के बिलों की राशि की एक फूटी कौड़ी भी माफ नहीं हुई। यह घोषणा 5 अगस्त 2023 को शिवराज सिंह चौहान ने की थी।’

दूसरा पहलू

सुरजेवाला ने कहा कि 1 सितंबर को यह आदेश जारी होता है, इसके ठीक पहले भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश के उन 18 से 20 लाख परिवारों के साथ एक और गणित षड्यंत्र करती है। तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने इनमें से 90% से अधिक उपभोक्ताओं का लोड 1 किलोवॉट से अपने आप 2 किलोवॉट कर दिया।

पढ़ें :- Video : बरौनी एक्सप्रेस में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, गुस्से में आकर चलती ट्रेन से महिला कूदी, एमपी से वीडियो आया सामने

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने 21 जिलों के 38 डिविजन का आकलन किया है। चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हमारे पास 350953 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों का डेटा है।’

तीसरा पहलू

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का तीसरा धोखा गैरकानूनी है। नियम है कि किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन लोड बदला जाता है तो पहले उसे जानकारी देनी होती है। उसकी मौजूदगी में आकलन होता है। एग्रीमेंट साइन होता है। इसके बाद लोड बढ़ाया जाता है, लेकिन 18 से 20 लाख कस्टमर का लोड बिना एग्रीमेंट बढ़ा दिया गया।

चौथा पहलू

बिजली विभाग 1 किलोवॉट पर 150 यूनिट का आकलन करता है, लेकिन बिना आकलन किए 2 किलोवॉट लोड कर दिया। इससे 300 यूनिट प्रति माह तक खपत पहुंच गई। यह डाका है, क्योंकि बिल डबल आने शुरू हो गए। यह भाजपा का शिवराज मॉडल और धोखा है।

शिवराज सरकार से हमारे सवाल

पढ़ें :- पति की मौत के बाद गर्भवती महिला ने साफ किया अस्पताल का बिस्तर, कांग्रेस ने कहा-ये है BJP सरकार का अमानवीय सिस्टम

1. क्या एक किलोवाट तक के 20 लाख उपभोक्ताओं में से आपने एक का भी पैसा माफ किया?

2. आपने एक किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के बिल माफ करने से पहले उनका लोड दोगुना क्यों किया?

3. क्या प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को उनके कनेक्शन का लोड बढ़ाने से पहले सूचित किया गया ?

4. क्या अब इन गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर कर दिया जाएगा?

5. क्या BJP सरकार की सारी घोषणाएं धोखे और झूठ की बुनियाद पर टिकी हैं?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘ज्यादा बिजली बिल’ आने की बात कहकर, BJP सरकार को खुद ही बेनकाब कर दिया। इसलिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता को वचन दिया है।

• 100 यूनिट बिजली बिल माफ

पढ़ें :- Viral video: साहब मेरे पास पैसे नहीं है ये गाय लाई हूं इसे रख लो...एसडीएम दफ्तर में फरियाद लेकर पहुंची महिला साथ ले आयी गाय

• 200 यूनिट बिजली बिल हाफ

• किसानों के लिए 5 हॉर्स पॉवर तक की मोटर का बिल माफ

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...