आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) का आगाज इसी महीने की 30 तारीख से होने जा रहा है। इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, लखनऊ फालकंस, काशी रुद्रास, नोएडा सुपरकिंग्स व मेरठ मावेरिक्स शामिल हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
UP T20 League: आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) का आगाज इसी महीने की 30 तारीख से होने जा रहा है। इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, लखनऊ फालकंस, काशी रुद्रास, नोएडा सुपरकिंग्स व मेरठ मावेरिक्स शामिल हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
दरअसल, रविवार को लखनऊ में फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें कई टीमों ने रिंकू सिंह को प्राथमिकता दी, मगर मेरठ मावेरिक्स उन्हें अपने साथ लाने में सफल रही। रिंकू को मार्की खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया, जिसकी बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखी गई है। इस टूर्नामेंट की सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने 20-20 खिलाड़ियों का चयन किया है।
आईपीएल की तरह इस टूर्नामेंट भी रोमांच से भरपूर होने की संभावना है। यह 18 दिनों तक चलने वाला है। यह लीग कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगी। इसके लिए टीमों को जर्सी के साथ ट्राफी भी लांच कर दी गई है।