HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghazipur News : माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी नगर पंचायत अध्यक्ष के घर चला बुलडोजर, घोषित किया था 25 हजार का इनाम

Ghazipur News : माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी नगर पंचायत अध्यक्ष के घर चला बुलडोजर, घोषित किया था 25 हजार का इनाम

बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष (Bahadurganj Nagar Panchayat President) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित करने के दूसरे दिन ज़मीन पर बुलडोजर चलवाया है। आरोप है कि अंतरप्रांतीय गैंग नं0 191 के माफिया सरगना मुख्तार अंसारी (Mafia Leader Mukhtar Ansari) का प्रमुख सहयोगी रियाज अंसारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी निकहत परवीन की जमीन पर बहादुरगंज स्थित मौजा अब्दुलपुर खसरा नं0-1693 व 1694 1/3 के यानि 760 वर्ग फुट भूमि में बिना निर्माण मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद अवैध निर्माण किया था, जिसे ध्वस्त किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजीपुर। बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष (Bahadurganj Nagar Panchayat President) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित करने के दूसरे दिन ज़मीन पर बुलडोजर चलवाया है। आरोप है कि अंतरप्रांतीय गैंग नं0 191 के माफिया सरगना मुख्तार अंसारी (Mafia Leader Mukhtar Ansari) का प्रमुख सहयोगी रियाज अंसारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी निकहत परवीन की जमीन पर बहादुरगंज स्थित मौजा अब्दुलपुर खसरा नं0-1693 व 1694 1/3 के यानि 760 वर्ग फुट भूमि में बिना निर्माण मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद अवैध निर्माण किया था, जिसे ध्वस्त किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी कासिमाबाद (Deputy District Magistrate Kasimabad) व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बहादुरगंज (Executive Officer Nagar Panchayat Bahadurganj) की उपस्थित रहे।

पढ़ें :- SBSP MLA अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से मिली ज़मानत, इसके बावजूद अभी जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

 

बहादुरगंज नगर पंचायत (Bahadurganj Nagar Panchayat) की पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन रेयाज अंसारी की पत्नी निकहत परवीन की फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी लेने के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले वह वर्तमान समय में जमानत पर हैं। जबकि इस मामले में बहादुरगंज के नगर पंचायत चेयरमैन रेयाज अंसारी (Bahadurganj Nagar Panchayat Chairman Reyaz Ansari) , तत्कालीन चयन समिति के अध्यक्ष परवेज जमाल, तत्कालीन प्रबंधक नजीर अहमद एवं तत्कालीन प्रधानाचार्य जियाउल इस्लाम आरोपी हैं, जिन्हें दबोचने के लिए स्थानीय पुलिस की टीम के साथ एसओजी भी जुटी हुई है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी है।

ऐसे में पुलिस ने बीते दो दिसंबर को न्यायालय के आदेश पर इन सभी के मकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 का नोटिस चस्पा की थी । एक दिन पहले चेयरमैन रेयाज अंसारी और उसके तीन सहयोगी को भगोड़ा घोषित कर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। साथ ही इनकी संपत्तियों का ब्योरा खंगालने में जुट गई है, जिससे निर्धारित समय के अंदर पेश न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जा सके।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari Death : मुख्तार की मौत पर भड़के अखिलेश, बोले-जो हुकूमत जिंदगी की न कर पाये हिफ़ाज़त उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...