HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मनाली में भीषण बर्फबारी से सड़कें बंद, 500 से ज्यादा यात्री फंसे, बचाव कार्य जारी

मनाली में भीषण बर्फबारी से सड़कें बंद, 500 से ज्यादा यात्री फंसे, बचाव कार्य जारी

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मनाली: हिमाचल प्रदेश के मनाली में भीषण बर्फबारी के बीच 500 से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं। ये सभी टूरिस्ट अटल टनल के साउथ पोर्टल और मनाली के सोलांग नल्ला के बीच सड़क पर फंसे हैं। शनिवार रात 8 बजे तक इन्हें बचाने के लिए टीम पहुंची है और बचाव कार्य जारी है। हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस

मनाली के सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट रमन घरसांगी ने बताया कि यातायात को दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है। शनिवार रात 8 बजे रेसक्यू टीम ढूंढी पहुंची। फंसे हुए लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बचाव टीम के साथ करीब 20 रेसक्यू वाहन भी भेजे गए हैं। टैक्सियां और 48 सीटर बस भी कुलांग भेजी गई है ताकि बचाए गए लोगों को दूसरी जगह ले जाया जा सके। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए मंगलवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी कर यहां भारी बर्फबारी का अनुमान जताया था। 5 जनवरी को भारी बर्फबारी के साथ ही हिमाचल के निचले इलाकों में 3 से 5 जनवरी तक बारिश का भी पूर्वानुमान है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...