रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के गौरीकुंड (Gaurikund) में देर रात तेज बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरने पर दो दुकानें ढह गईं। घटना के वक्त दुकान में सो रहे कई लोग मलबे में दब गए। गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। एसडीआरएफ (SDRF) के मुताबिक इस घटना के बाद करीब 13 लोग लापता हो गए हैं। इन लोगों में नेपाल के नागरिक और स्थानीय लोग शामिल हैं।
Rudraprayag News : रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के गौरीकुंड (Gaurikund) में देर रात तेज बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरने पर दो दुकानें ढह गईं। घटना के वक्त दुकान में सो रहे कई लोग मलबे में दब गए। गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। एसडीआरएफ (SDRF) के मुताबिक इस घटना के बाद करीब 13 लोग लापता हो गए हैं। इन लोगों में नेपाल के नागरिक और स्थानीय लोग शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी बारिश के चलते डाक पुलिया के सामने लैंडस्लाइड हुई है और मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है। वहीं, देर रात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को दिनभर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
हादसे के बाद एक ही परिवार के छह लोग लापता
बारिश के बाद लापता हुए लोगों में एक ही परिवार के छह लोग शामिल हैं। इनमें आशु (उम्र 23 वर्ष, निवासी जूनाई), प्रियांशु चमोला (उम्र 18 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा), रणवीर सिंह (उम्र 23 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा), अमर बोहरा (उम्र 28 वर्ष, निवाली जुमला, नेपाल), अनिता बोहरा (उम्र 26 साल, पत्नी अमर बोहरा), सलिका बोहरा (उम्र 14 साल, पुत्री अमर बोहरा), पिंकी बोहरा (उम्र 8 साल, पुत्री अमर बोहरा), पृथ्वी बोहरा (उम्र 7 साल, पुत्र अमर बोहरा), जटिल (उम्र 6 साल, पुत्र अमर बोहरा), वकील (उम्र 3 साल, पुत्र अमर बोहरा), विनोद (उम्र 26 साल, निवासी भरतपुर, राजस्थान), मुलायम सिंह (निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा) और एक अज्ञात शामिल है।