HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रूपेश हत्याकांड: पत्रकारों के सवाल पर भड़के CM नीतीश, बीच रास्ते में ही मिलाया DGP को फोन

रूपेश हत्याकांड: पत्रकारों के सवाल पर भड़के CM नीतीश, बीच रास्ते में ही मिलाया DGP को फोन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश की हत्या के बाद से नीतीश सरकार कटघरे में है। विपक्ष इस हत्याकांड के बाद कानून व्वस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रही है। इसके साथ ही जनता भी इस घटना को लेकर आक्रोशित है। पटना के अलावा छपरा में स्थित उनके आवास पर भी मातम पसरा हुआ है।

पढ़ें :- ऐसा लगता है कि जनविरोधी मोदी सरकार ने MGNREGA की मजदूरी बढ़ाने से कर दिया है इंकार : खरगे

इसी बीच गुरुवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी रूपेश के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस बीच cm नीतीश घटना के सवाल पर भड़क गए। यही नहीं उन्होंने डीजीपी को पत्रकारों के सामने ही फोन मिला दिया।  इसके साथ ही cm नीतीश ने पत्रकारों से ही पूछ लिया आपको कोई जानकारी है तो बताइए।

इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकारों से पूछ लिया कि आप किस पार्टी से हैं। बिहार में 15 साल जब अपराध होता था तब कोई नहीं बोलता था। आज अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। नीतीश ने कहा कि स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे कोई न कोई कारण होता है। अगर आपको पास किसी अपराध के बारे में जानकारी है तो सीधा हमें बताइए।

इस पर पत्रकारों ने कहा कि वह किसे सूचना दें तो उन्होंने  कहा कि आप सीधे बिहार के डीजीपी को जानकारी दीजिए। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि बिहार के डीजीपी फोन नहीं उठाते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद डीजीपी को फोन मिलाया। मुख्यमंत्री के फोन को डीजीपी एसके सिंघल ने दो रिंग के बाद ही उठा लिया। फिर नीतीश ने उनसे कहा कि डीजीपी साहब फोन उठाया करिए।

पढ़ें :- TIME 100 Most Influential People 2025 : प्रभावशाली नेताओं की सूची में ट्रंप और यूनुस शामिल, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...