HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Economist Abhijit Sen: ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ और दिग्गज अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का निधन, 2010 में मिला था पद्म भूषण

Economist Abhijit Sen: ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ और दिग्गज अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का निधन, 2010 में मिला था पद्म भूषण

योजना आयोग के पूर्व सदस्य तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का सोमवार रात निधन हो गया  । 

By अनूप कुमार 
Updated Date

Economist Abhijit Sen: योजना आयोग के पूर्व सदस्य तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का सोमवार रात निधन हो गया । वह 72 वर्ष के थे। उन्हें रात 11 बजे हार्ट अटैक का दौरा पड़ा जिसके बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया अभिजीत सेन चार दशकों से अधिक के करियर के दौरान ऑक्सफोर्ड ,कैंब्रिज और नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ते थे। उन्हें 2010 में सार्वजनिक सेवा के लिए पद्म भूषण मिला।

पढ़ें :- परकला प्रभाकर ने इंटव्यू ने पीएम मोदी की बढ़ाई टेंशन, बोले- एनडीए बहुमत के आंकड़े रहेगा काफी दूर

अर्थशास्त्री सेन, कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  इसके अतिरिक्त, उन्होंने कई महत्वपूर्ण सरकारी भूमिकाओं में कार्य किया। सेन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रबल समर्थक थे।अभिजीत सेन ने पूरे देश में सभी उपभोक्ताओं को चावल और गेहूं के लिए एक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) शुरू करने की सिफारिश की थी जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुआ।

अभिजीत सेन का जन्म नई दिल्ली में रहने वाले एक बंगाली परिवार में हुआ था। उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से भौतिकी में स्नातक किया था। इसके बाद 1981 में उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की। यहां वे ट्रिनिटी हॉल के सदस्य भी रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...