बीते 29 मई को सिद्धु मुसेवाला (Sidhu Musewala) की गोली मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अभी सिद्धु मुसेवाला (Sidhu Musewala) की मौत का गम कम भी नहीं हुआ था कि लीजेंड सिंगर केके का निधन (Legend Singer KK Passes Away) की खबर सामने आ गई।
KK passed away: बीते 29 मई को सिद्धु मुसेवाला (Sidhu Musewala) की गोली मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अभी सिद्धु मुसेवाला (Sidhu Musewala) की मौत का गम कम भी नहीं हुआ था कि लीजेंड सिंगर केके का निधन (Legend Singer KK Passes Away) की खबर सामने आ गई।
किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ मिनट पहले केके कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट (live concert) कर रहे थे और उसके बाद होटल में तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया। केके के निधन (KK death) के बाद इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि देश भर में शोक की लहर छा गई। आइये उनकी याद में सुने उनके टॉप 10 सॉन्ग…