HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. दुखद: खुदा जाने के मै मिट गया कह दुनिया को छोड़ गए केके, सुने टॉप 10 सॉन्ग

दुखद: खुदा जाने के मै मिट गया कह दुनिया को छोड़ गए केके, सुने टॉप 10 सॉन्ग

बीते 29 मई को सिद्धु मुसेवाला (Sidhu Musewala) की गोली मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अभी सिद्धु मुसेवाला (Sidhu Musewala) की मौत का गम कम भी नहीं हुआ था कि लीजेंड सिंगर केके का निधन (Legend Singer KK Passes Away) की खबर सामने आ गई। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

KK passed away: बीते 29 मई को सिद्धु मुसेवाला (Sidhu Musewala) की गोली मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अभी सिद्धु मुसेवाला (Sidhu Musewala) की मौत का गम कम भी नहीं हुआ था कि लीजेंड सिंगर केके का निधन (Legend Singer KK Passes Away) की खबर सामने आ गई।

पढ़ें :- फिल्म निर्माता-निर्देशक सुमित मिश्रा ने की आत्महत्या, मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के थे जनक, फैंस सदमे में

किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ मिनट पहले केके कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट (live concert) कर रहे थे और उसके बाद होटल में तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया। केके के निधन (KK death) के बाद इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि देश भर में शोक की लहर छा गई। आइये उनकी याद में सुने उनके टॉप 10 सॉन्ग…

पढ़ें :- Promotion of Film Fateh: कोलकाता पहुंचे सोनू सूद, हाथ रिक्शा चलाया और आम लोगो के साथ रिक्शे पर बैठ कर की सैर

पढ़ें :- Actress Esha Gupta Hot Photos: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने बिकनी पहन कर पार की बोल्डनेस की सारी हदें, तस्वीरें देख फैंस के छुटे पसीने

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...