HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. CNG वाहन चलाने वालों के लिए दुखद खबर, दामों में हुआ इजाफा

CNG वाहन चलाने वालों के लिए दुखद खबर, दामों में हुआ इजाफा

पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी हाल ही में इजाफा हुआ है। बढ़ती महंगाई को देखकर वाहन चालाना काफी मुश्किल हो गया है। यही नही कई आटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी हाल ही में इजाफा हुआ है। बढ़ती महंगाई को देखकर वाहन चालाना काफी मुश्किल हो गया है। यही नही कई आटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया है। अब खबर सामने आ रही है कि सीएनजी के दाम भी बढ़ गए है। गैस लिमिटेड ने CNG  की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में आज से सीएनजी के लिए आपको 59.01 रुपये की बजाय 59.51 रुपये देने होंगे।

पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में ये कंपनियां ले रही हिस्सा , सबकी नजरें ईवी की मौजूदगी पर रहेंगी

बता दें कि इन दिनों महंगाई चरम पर चल रही है।  वहीं बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दोमों में भी 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है।

बढ़ती महंगाई के कारण लोग काफी परेशान है।  रसोई के कई समानों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...