HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sadhna Gupta Death: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

Sadhna Gupta Death: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है। बताया जा रहा है ​कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले सप्ताह साधना गुप्ता को शुगर सहित कई अन्य बीमारियों की वजह से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार सुबह उनका निधन हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Sadhna Gupta Death: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है। बताया जा रहा है ​कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले सप्ताह साधना गुप्ता को शुगर सहित कई अन्य बीमारियों की वजह से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार सुबह उनका निधन हो गया है।

पढ़ें :- ओपी राजभर के बेटे के बयान पर मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा पलटवार, बोले-'पुलिस का कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लेंगे'

पढ़ें :- यूपी के 59 शहरों का GIS बेस्ड होगा विकास, अयोध्या-अलीगढ़ सहित कई शहर हैं शामिल

उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज के जरिए लखनऊ ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। मेदांता अस्पताल की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक उनकी मौत की पुष्टि नहीं की गई है।

मुलायम सिंह यादव की थीं दूसरी पत्नी
साधना गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं। अखिलेश यादव मालती देवी और मुलायम सिंह के ही बेटे हैं। मालती देवी के निधन के बाद मुलायम सिंह ने दूसरी शादी साधना गुप्ता के साथ की थी।

 

पढ़ें :- VIDEO : पंचकूला में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश , हादसे में पायलट बाल-बाल बचे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...