HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन पर साक्षी मलिक ने उठाया सवाल, कहा-नंदनी नगर के अलावा कहीं भी…

जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन पर साक्षी मलिक ने उठाया सवाल, कहा-नंदनी नगर के अलावा कहीं भी…

साक्षी मलिक ने एक्स पर लिखा कि, मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं, वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने जाने के बाद विवाद मचा हुआ है। साक्षी मलिक ने इसको लेकर संन्यास का एलान कर दिया था, जबकि बजरंग पुनिया ने पद्म श्री लौटाने की बात कही। इन सबके बीच गोंडा में आयोजित होने जा रही जूनियर नेशनल चैंपियनशिप पर साक्षी मलिक ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है क्या?

पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं

साक्षी मलिक ने एक्स पर लिखा कि, मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं, वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है।

पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा

इसके साथ ही उन्होंने कहा, गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है। अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी। क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है क्या? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...