HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सलमान खान बनना चाहते हैं पापा, इस वजह से नहीं बन पा रही है बात

सलमान खान बनना चाहते हैं पापा, इस वजह से नहीं बन पा रही है बात

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जब कभी भी कोई इंटरव्यू देते हैं तो हर इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है। एक्टर की उम्र 57 साल है। हालांकि अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। कई फिल्मी अभिनेत्रियों संग उनके रिलेशनशिप भी रहे, लेकिन किसी के साथ भी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जब कभी भी कोई इंटरव्यू देते हैं तो हर इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है। एक्टर की उम्र 57 साल है। हालांकि अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। कई फिल्मी अभिनेत्रियों संग उनके रिलेशनशिप भी रहे, लेकिन किसी के साथ भी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई।

पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर

हाल ही में एक न्यूज चैनल को को दिए इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan)  ने बताया कि वो शादी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन पापा जरूर बनना चाहते हैं। उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) की तरह बिना शादी किए सरोगेसी के जरिए बच्चों का प्लान किया था, लेकिन उनका प्लान मुकम्मल नहीं हो सका। चलिए बताते हैं सलमान खान ने क्या कुछ कहा?

इस वजह से नहीं बन पा रही बात

सलमान खान (Salman Khan)   ने कहा कि उन्होंने पत्नी का नहीं, लेकिन बच्चे का इरादा किया था। उन्हें बच्चे काफी पसंद है। इस पर इंटरव्यू में उन्हें करण जौहर का उदाहरण दिया गया, जिन्होंने शादी नहीं की है, लेकिन सरोगेसी के जरिए उनके दो बच्चे हैं। इसपर सलमान ने कहा कि उन्होंने उसी तरह कोशिश की थी, लेकिन शायद अब कानून बदल गया है, जिस वजह से अब वो हो नहीं हो सकता।

अगर बात सलमान खान (Salman Khan)   के अफेयर्स की करें तो बॉलीवुड में संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों संग उनका रिलेशन रहा है। बहरहाल, सलमान का अभी शादी को लेकर कोई इरादा नहीं है। अक्सर ही उनके फैंस भी ये सवाल पूछते रहते हैं कि आखिर सलमान शादी कब करेंगे?

पढ़ें :- Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्राइवेट वीडियो लीक, दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बात अगर की जाए सलमान खान (Salman Khan)   के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों सिनेमाघरों में उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान चल रही है। ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हुई है। भाईजान के अपोजिट फिल्म में पूजे हेगड़े हैं। साथ ही शहनाज गिल और पलक तिवारी ने इस फिल्म से अपने बॉलीवुड सफर का आगाज किया है। किसी का भाई किसी की जान से पहले सलमान शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी कैमियो रोल में दिखे। वहीं साल के आखिर में वो टाइगर 3 में नजर आएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...