सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। सलमान (Salman Khan) ने अपने करियर में तो कमाल करके दिखाया ही है, साथ ही वह नए टैलेंट को भी इंडस्ट्री में लॉन्च करने में पीछे नहीं रहते हैं। सलमान खान (Salman Khan) के घर में भी काफी टैलेंट पल रहा है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा।
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। सलमान (Salman Khan) ने अपने करियर में तो कमाल करके दिखाया ही है, साथ ही वह नए टैलेंट को भी इंडस्ट्री में लॉन्च करने में पीछे नहीं रहते हैं। सलमान खान (Salman Khan) के घर में भी काफी टैलेंट पल रहा है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा।
आपको बता दें, सलमान के घर के बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते फैंस देखना चाहते हैं। इतना ही नहीं सलमान की भांजी Alizeh Agnihotri सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।
Alizeh Agnihotri, सलमान की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। Alizeh अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंडस्ट्री के बहुत से सेलेब्स और उनके बच्चे Alizeh Agnihotri को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- सिल्वर स्क्रीन से मॉडलिंग: मॉडल के तौर पर सुशोभन सोनू राय की नई शुरुआत
ऐसे में अब Alizeh ने अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम पर Alizeh Agnihotri ने अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्हें शिमर ड्रेस में देखा जा सकता है। उन्होंने आपने बालों को बन हेयर स्टाइल दिया है। Alizeh का कैमरा की तरफ पोज देने का अंदाज काफी बढ़िया है। फोटो पर कटरीना कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- फिल्म 'कंगुवा' रिलीज से पहले बुरी खबर भी सामने आई ,एडिटर निषाद यूसुफ का फ्लैट में मिला शव
कटरीना ने कमेंट किया, ”ब्यूटी.” कटरीना के अलावा आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हार्ट इमोजी कमेंट की. अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने लिखा, ”वाओ.” Alizeh की नानी हेलेन ने भी फोटो पर कमेंट किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी; कहा- दो करोड़ नहीं दोगे तो जान से मार देंगे
उन्होने लिखा, ”सुंदर, मेरी प्यारी Alizeh।’ खबर है कि Alizeh Agnihotri अपने एक्टिंग डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. वह मॉडलिंग भी करती हैं. सितम्बर 2021 में Alizeh को एक जूलरी ब्रांड के विज्ञापन में भी देखा गया था। इससे पहले Alizeh Agnihotri ने मामी सीमा खान की ब्राइडल क्लोदिंग लाइन के लिए भी मॉडलिंग की थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पढ़ें :- उर्फी जावेद ने पहनी बीस किलो की नट बोल्ट वाली ड्रेस, पैपराजी को जमकर दी पोज