सलमान खान (Salman Khan) की फैन फिलोइंग आज भी इतनी तगड़ी है कि करोड़ो लोग इनके आज भी दीवाने हैं। इतना ही नहीं अगर सलमान खान (Salman Khan) कि कोई चीज़ उन्हे करोड़ो रु दे कर लेनी पड़े तो उनके फैंस करोड़ो रु देने को तैयार रहतें है। आपको बारा दें बीते दिनो कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आप दंग रह जाएंगे।
Bollywood news: सलमान खान (Salman Khan) की फैन फिलोइंग आज भी इतनी तगड़ी है कि करोड़ो लोग इनके आज भी दीवाने हैं। इतना ही नहीं अगर सलमान खान (Salman Khan) कि कोई चीज़ उन्हे करोड़ो रु दे कर लेनी पड़े तो उनके फैंस करोड़ो रु देने को तैयार रहतें है। आपको बारा दें बीते दिनो कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आप दंग रह जाएंगे।
बीते दिन उनकी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ (mujhase shaadee karogee) ऐसी फिल्म रही है जिसकी कई सालों बाद अब तक चर्चा होती रहती है। इस फिल्म में उनका गाना ‘जीने के हैं चार दिन’ (jeene ke hain chaar din) आज भी मशहूर है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
आपको बता दें, डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने भी काम किया था। वैसे इस फिल्म के गाने ‘जीने के हैं चार दिन’ में सलमान खान ने जो टावल (तौलिया) इस्तेमाल किया था, उसको नीलाम किया गया और उसकी जो कीमत तय की गई, वह आपको चौंका देगी। जी हाँ, सामने आने वाली रिपोर्ट्स की मानें तो उस तौलिया को 1,42,000 रुपये में नीलाम किया गया।