HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Salman Khan की टावल लाखों में हुई नीलाम, इस फिल्म में पहन किया था डांस

Salman Khan की टावल लाखों में हुई नीलाम, इस फिल्म में पहन किया था डांस

सलमान खान (Salman Khan) की फैन फिलोइंग आज भी इतनी तगड़ी है कि करोड़ो लोग इनके आज भी दीवाने हैं। इतना ही नहीं अगर सलमान खान (Salman Khan) कि कोई चीज़ उन्हे करोड़ो रु दे कर लेनी पड़े तो उनके फैंस करोड़ो रु देने को तैयार रहतें है। आपको बारा दें बीते दिनो कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आप दंग रह जाएंगे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: सलमान खान (Salman Khan) की फैन फिलोइंग आज भी इतनी तगड़ी है कि करोड़ो लोग इनके आज भी दीवाने हैं। इतना ही नहीं अगर सलमान खान (Salman Khan) कि कोई चीज़ उन्हे करोड़ो रु दे कर लेनी पड़े तो उनके फैंस करोड़ो रु देने को तैयार रहतें है। आपको बारा दें बीते दिनो कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आप दंग रह जाएंगे।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

बीते दिन उनकी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ (mujhase shaadee karogee) ऐसी फिल्म रही है जिसकी कई सालों बाद अब तक चर्चा होती रहती है। इस फिल्म में उनका गाना ‘जीने के हैं चार दिन’ (jeene ke hain chaar din) आज भी मशहूर है।

आपको बता दें, डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने भी काम किया था। वैसे इस फिल्म के गाने ‘जीने के हैं चार दिन’ में सलमान खान ने जो टावल (तौलिया) इस्तेमाल किया था, उसको नीलाम किया गया और उसकी जो कीमत तय की गई, वह आपको चौंका देगी। जी हाँ, सामने आने वाली रिपोर्ट्स की मानें तो उस तौलिया को 1,42,000 रुपये में नीलाम किया गया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...