HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. पुलिस के खौफ से अंडरवियर में इस शख्स ने छुपाए समोसे, पकड़े जाने पर हुआ होश उड़ाने वाला खुलासा

पुलिस के खौफ से अंडरवियर में इस शख्स ने छुपाए समोसे, पकड़े जाने पर हुआ होश उड़ाने वाला खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आज तक आप सभी ने कई महंगी चीजों की तस्करी के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जिस तस्करी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानने के बाद आपको हैरानी होगी। यह मामला इंगलैंड का है। जहाँ एक शख्स को पुलिस ने समोसे की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- Viral Video : पत्नी से झगड़ा सुलझाने के लिए पति ने बीच समुद्र में रोकी बोट, बोला-लड़ाई यहीं सेटल होगी...

सुनकर आपको हंसी आ रही होगी लेकिन यह सच है। वैसे यह अब तक का सबसे अजोबीगरीब केस है जो सामने आया है। वैसे आगे की खबर आपको और हैरान कर सकती है। जी दरअसल समोसे का स्मगलर समोसे को कहां छिपाकर ले जा रहा था, जब यह राज पुलिस को पता चला तो उन्होंने अपने सिर पीट लिया।

क्या है मामला

इंगलैंड की पुलिस ने हाल ही में साल 2020 के अजोबीगरीब गिरफ्तारी के मामलों का खुलासा किया। इस खुलासे को करते हुए उन्होंने स्मगलिंग से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने कहा यह मामला बर्मिंघम का है। जहाँ पिछले साल समोसे की स्मगलिंग में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। जैसे ही समोसे की बरामदगी हुई तो पुलिसवाले शर्म गए क्योंकि चोर ने समोसे को अंडरवियर के अंदर छिपया था।

जैसे ही इस स्मगलिंग का पर्दाफाश हुआ तो पता चला कि ये शख्स जेल से पेरोल पर छूटा था और वापस जेल के अंदर जाते वक्त अंडरवियर में समोसे ले जा रहा था। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कहा, ‘सेल में पुलिस अच्छे स्तर का नाश्ता नहीं देती, इस वजह से वह ऐसा कर रहा है।’ वैसे इस खबर के वायरल होने के बाद से कई लोगों का हंस हंस के हाल बुरा हो गया है। अब इस समय कई लोग इंग्लैंड पुलिस का मजाक बना रहे हैं तो कई लोग इस मामले को जानने के बाद हंस-हंस कर लौट-पौट हो रहे हैं।

पढ़ें :- Blue Drums case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से खौफ में यहां के दुकानदार, नीले ड्रम को बेचने से पहले रख रहे हैं ये शर्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...