बॉलीवुड के शानदार एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) आज उनका 67वा जन्म दिवस है. 13 अप्रैल 1956 को जन्में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट और कॉमेडियन की भूमिका निभाने वाले सतीश कौशिक (Satish Kaushik) बॉलीवुड के दमदार एक्टर माने जाते हैं.
Satish Kaushik Birth Anniversary: बॉलीवुड के शानदार एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) आज उनका 67वा जन्म दिवस है. 13 अप्रैल 1956 को जन्में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट और कॉमेडियन की भूमिका निभाने वाले सतीश कौशिक (Satish Kaushik) बॉलीवुड के दमदार एक्टर माने जाते हैं.
साल 1983 में फिल्म मौसम से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए. इसके साथ ही सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे.
पिछले साल नीना गुप्ता (Neena Gupta) की किताब ‘सच कहूं तो’ लॉन्च हुई थी. खुद के बारे में एक्ट्रेस ने कुछ अनकही और अनसुनी बातों के खुलासे किए थे. इस किताब में नीना ने बताया है कि एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, जब मसाबा उनके पेट में थीं.
सतीश, मसाबा के लिए पिता की भूमिका निभाना चाहते थे. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने नीना गुप्ता से कहा था, “चिंता मत करो, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो बोल देना कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे. किसी को किसी बात पर शक नहीं होगा.”
मालूम हो कि मसाबा गुप्ता, वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी हैं. दोनों का अफेयर था, लेकिन उनकी शादी नहीं हुई. नीना ने अकेले ही बेटी मसाबा को पाला है. इसके बाद सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने नीना गुप्ता के इस खुलासे पर रिएक्ट करते हुए बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा था कि मैं नीना की सराहना करता हूं, बिना शादी के बच्चे की इस तरह परवरिश करना. मैं उनके साथ एक सच्चे दोस्त की तरह खड़ा होना चाहता था.
नीना ने जो भी अपनी किताब में लिखा है वह एक एक्स्प्रेशन के तौर पर लिखा है. एक सच्चे दोस्त की तरह मैं उनके साथ खड़ा होना चाहता था. मैंने उन्हें आत्मविश्वास दिलाना चाहा. मैं उन्हें उस दौरान अकेला महसूस कराना नहीं चाहता था, दिन के आखिर में दोस्त ही सही के लिए खड़े होते हैं.
शादी के लिए जब मैंने नीना को प्रपोज किया तो मेरे अंदर काफी मिक्स्ड इमोशन्स थे. ह्यूमर के साथ इज्जत और बतौर बेस्टफ्रेंड सपोर्ट करना चाहता था, जब उन्हें एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो मैंने उन्हें कहा था कि मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है? उस समय नीना काफी इमोशनल हो गई थीं.