1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘सावरकर समझा क्या… नाम-राहुल गांधी है’, केंद्रीय मंत्री ने हाथ जोड़कर की ये विनती

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘सावरकर समझा क्या… नाम-राहुल गांधी है’, केंद्रीय मंत्री ने हाथ जोड़कर की ये विनती

पुलिस ने राहुल (Rahul Gandhi) से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए भी कहा था। इसको लेकर दिल्ली पुलिस आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर पहुंची थी, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस के कई ​नेताओं ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। श्रीनगर में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए ‘यौन उत्पीड़न’ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा था। ये नोटिस 16 मार्च को पुलिस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भेजा थां राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है।

पढ़ें :- राहुल गांधी से लेकर हेमा मालिनी तक, आज दूसरे चरण में इन हाई-प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग जारी

पुलिस ने राहुल (Rahul Gandhi) से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए भी कहा था। इसको लेकर दिल्ली पुलिस आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर पहुंची थी, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस के कई ​नेताओं ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने हरियाणा में 8 प्रत्याशियों के नाम का किया एलान

वहीं, अब कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की गयी है, जिस पर कैप्शन लिखा गया है कि, ‘सावरकर समझा क्या… नाम-राहुल गांधी है।’ इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, हमने अडानी महाघोटाले पर PM मोदी से कुछ सवाल क्या पूछे कि तिलमिलाए तानाशाह ने पुलिस भेज दी।

उन्हें लगा हम डर जाएंगे, माफी मांगेंगे, यह तानाशाही बर्दाश्त करेंगे। लेकिन सनद रहे…हम माफीवीर सावरकर के भक्त नहीं, बापू के अनुयायी हैं। न डरेंगे, न हारेंगे। लड़ेंगे और जीतेंगे। वहीं, कांग्रेस के इस ट्वीट को रिट्टीट करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, ‘कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें। हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं।’

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...