देश की प्रमुख कंपनियां और खुदरा निवेशक प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बाजार को लेकर गहरी रुचि दिखा रहे हैं। कंपनियां आईपीओ लाने के लिए कतार में खड़ी हैं। इस बीच बाजार नियामक सेबी ने अरबपति गौतम अडाणी (Adani Wilmar) को झटका दिया है। सेबी (SEBI) ने गौतम अडाणी (Gautam Adani ) के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की कंपनी, अडाणी विल्मर के आईपीओ पर रोक लगा दी है।
मुंबई। देश की प्रमुख कंपनियां और खुदरा निवेशक प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बाजार को लेकर गहरी रुचि दिखा रहे हैं। कंपनियां आईपीओ लाने के लिए कतार में खड़ी हैं। इस बीच बाजार नियामक सेबी ने अरबपति गौतम अडाणी (Adani Wilmar) को झटका दिया है। सेबी (SEBI) ने गौतम अडाणी (Gautam Adani ) के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की कंपनी, अडाणी विल्मर के आईपीओ पर रोक लगा दी है।
लोकप्रिय फॉच्यून ब्रांड (Fortune Brand) से खाद्य तेल और फूड आइटम बनाने वाली कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) 4,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली थी, लेकिन अडाणी एंटरप्राइजेज के खिलाफ चल रही जांच के चलते इस पर रोक लग गई है।
इस वजह से आईपीओ (IPO) पर लगी रोक
इस मामले से वाकिफ एक शख्स ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि सेबी (IPO) ने अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के खिलाफ चल रही जांच के चलते अडाणी विल्मर का आईपीओ रोक दिया है।
जानें क्या है सेबी (SEBI) की पॉलिसी
सेबी की पॉलिसी के अनुसार, यदि किसी आईपीओ के लिए आवेदन करने वाली कंपनी के किसी डिपार्टमेंट में जांच चल रही हो तो उसके प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम को 90 दिनों तक मंजूरी नहीं दी जा सकती है। इसके बाद भी आईपीओ को 45 दिनों के लिए टाला जा सकता है।
1999 में हुई थी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) की स्थापना
अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी। यह अडाणी समूह और सिंगापुर की कंपनी विल्मर का ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी खाद्य तेल के अलावा बासमती चावल, आटा, मैदा, सूजी, रवा, दालें और बेसन जैसे सेगमेंट्स में कारोबार करती है। अगर कंपनी की आईपीओ की योजना सफल हो जाती है, तो यह बाजार में सूचीबद्ध होने वाली अडाणी समूह की सातवीं कंपनी होगी। अडाणी ग्रुप की सूचीबद्ध कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी पॉवर, अडाणी टोटल गैस और अडाणी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने दी थी जांच की जानकारी
इससे पहले वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) ने सदन में अडाणी समूह के बारे में कहा था कि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) अडाणी समूह की कुछ कंपनियों की जांच कर रहे हैं। यह जांच सेबी के नियमन संबंधी है। ईडी की तरफ से किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेश की होल्डिंग अडाणी ग्रुप के शेयरों में डे-टू-डे ट्रेडिंग के आधार पर है।