गुरुवार के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। आज के दिन कारोबार में एनर्जी, एफएमसीजी और इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा जबकि आईटी, फार्मा और पीएस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 388.40 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 65,151.02 के स्तर पर बंद हुआ।
नई दिल्ली। गुरुवार के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। आज के दिन कारोबार में एनर्जी, एफएमसीजी और इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा जबकि आईटी, फार्मा और पीएस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 388.40 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 65,151.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 99.75 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 19365.25 के स्तर पर बंद हुआ।
गुरुवार के कारोबार में ITC, LTIMindtree, Divis Lab, Power Grid और Nestle निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं Adani Ports, Titan Company, Adani Enterprises, Bajaj Auto और SBI निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
निवेशकों के 58,000 करोड़ रुपये डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार 17 अगस्त को घटकर 303.90 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो 16 अगस्त को 304.48 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 58 हजार करोड़ रुपये घटा है।
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र में यानी 16 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 137.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 65,539.42 के स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 30.45 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 19465.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
18 अगस्त को खुलेगा पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ
इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ कल यानी 18 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में निवेशक 22 अगस्त तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने इश्यू के लिए 151-166 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा इस आईपीओ के जरिए 153 करोड़ रुपये जुटाने का है।