यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाएंगे। बता दें कि वैसे से पूरे देश में कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए यूपी सरकार का तरफ से भी खास पहल की गई है।
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाएंगे।
बता दें कि वैसे से पूरे देश में कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए यूपी सरकार का तरफ से भी खास पहल की गई है। यूपी सरकार मीडिया और न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों के लिए अभी तक नोएडा, लखनऊ और प्रयागराज में वैक्सीनेशन अभियान चला रही थी। लेकिन अब इसे यूपी के सभी जिलों में चलाया जाएगा।
सभी जिलों में मीडिकर्मियों के लिए टीकाकरण केंद्र
अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूचना, एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग नवनीत सहगल ने ट्वीट के जरिए बताया कि सीएम ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाएंगे।
Hon’ble CM has announced that separate vaccination centres will be started for media personnel and judicial officers to all the districts of Uttar Pradesh.
@CMOfficeUPपढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
— Navneet Sehgal (@navneetsehgal3) May 22, 2021
आईएएस, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, निदेशक और विशेष सचिव संस्कृति, उत्तर प्रदेश सरकार सचिव फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश, शिशिर ने ट्वीट के जरिए बताया कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए टीकाकरण अभियान का विस्तार करने की घोषणा की।
Hon’ble CM announces for extending the vaccination drive for media personnel and judicial officers to all the districts of Uttar Pradesh.
@CMOfficeUP @navneetsehgal3 @sanjaychapps1 @MrityunjayUP @shalabhmani @Dr_raheessingh— Shishir (@ShishirGoUP) May 22, 2021
पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश
एनबीए की मांग पर पहले से चल रहा था वैक्सीनेशन ड्राइव
बता दें कि यूपी सरकार से पत्रकार संगठनों ने मांग की थी कि पत्रकार भी फ्रंटलाइन वर्कर की ही तरह काम कर रहे हैं, लिहाजा उनका भी वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना चाहिए। एनबीए के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए यूपी सरकार ने आदेश जारी किया था और उस क्रम में नोएडा, लखनऊ और प्रयागराज में खास वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा था।