HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shah Alam jeevan parichay : मुबारकपुर विधानसभा पर 25 सालों से हाथी का है कब्जा, शाह आलम दूसरी बार निर्वाचित हुए विधायक

Shah Alam jeevan parichay : मुबारकपुर विधानसभा पर 25 सालों से हाथी का है कब्जा, शाह आलम दूसरी बार निर्वाचित हुए विधायक

Shah Alam jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में मुबारकपुर विधानसभा सीट (Mubarakpur Assembly Seat) ने 2017 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) ने दूसरी बार जीत दर्ज की थी। शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP)के प्रत्याशी हरिनारायण राजभर (Harinarayan Rajbhar) को 259874 वोटों से हराया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Shah Alam jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में मुबारकपुर विधानसभा सीट (Mubarakpur Assembly Seat) ने 2017 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) ने दूसरी बार जीत दर्ज की थी। शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP)के प्रत्याशी हरिनारायण राजभर (Harinarayan Rajbhar) को 259874 वोटों से हराया था। इसके साथ ही 2017 में मुबारकपुर विधानसभा सीट (Mubarakpur Assembly Seat) पर बसपा ने पांचवीं बार जीत दर्ज की। बता दें कि 1996 से 2017 तक बसपा( BSP) के ही उम्मीदवार को जीत मिली है।

पढ़ें :- भाजपावाले ‘महिला सुरक्षा’ पर क्या अब कोई बड़बोला बयान देना चाहेंगे...पीलीभीत की घटना पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

दिल्ली में ग्रहण की उच्च शिक्षा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के आजमगढ़ (Azamgarh) के निवासी शाह आलम का परिवार व्यापार और समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ा रहा है। उन्होंने वर्ष 1993 में दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज (Jamia Millia Islamia College) से बी कॉम की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने वर्ष 1995 में दिल्ली के मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (Modern Institute of Management, Delhi) से एमबीए की डिग्री (MBA degree) भी प्राप्त की है।

पूर्वांचल के धनाढ्य राजनेता हैं शाह आलम

शाह आलम पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Purvanchal Projects Private Limited Company) के सीएमडी हैं। इसके साथ ही वह आज़मगढ़ स्थित शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रबंधक (Manager of Shibli National PG College, Azamgarh) भी हैं। सन 20017 के विधान सभा चुनाव में दिए एफिडे​विड के अनुसार वह दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी थे। तब उन्होंने 119 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। हालांकि 2014 में उनकी संपत्ति 54 करोड़ थी। उनकी पत्नी शाहीन आलम रीटेल बिजनेस में हैं। उनकी बिग शॉप नाम से दुकानें चलती हैं।

पढ़ें :- आज जिस तरह से हमारी अर्थव्यवस्था में एकाधिकार, भय और धमकी देने का वातावरण है, वह देशहित में नहीं : जयराम रमेश

ये है पूरा सफरनामा

नाम- शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली
निर्वाचन क्षेत्र – 346, मुबारकपुर विधानसभा सीट
दल – बहुजन समाज पार्टी
पिता का नाम- नियाज अहमद ज़माली
जन्‍म तिथि- 01 जून, 1973
जन्‍म स्थान- आजमगढ़
धर्म- इस्लाम
जाति- शेख
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 26 दिसम्बर, 1995
पत्‍नी का नाम- शाहीन शाह आलम
सन्तान- दो पुत्र, दो पुत्री
व्‍यवसाय- व्यापार
मुख्यावास: एच नं0 129, बाजबहादुर-3 पीएस नगर कोतवाली, तहसील-आजमगढ़ सदर, जिला-आजमगढ़

राजनीतिक योगदान
2012-2017 16वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...