बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने चार वर्ष के उपरांत 'पठान' के माध्यम से धमाकेदार कमबैक कर लिया है। इसके उपरांत अभिनेता अपनी अपकमिंग मूवी 'डंकी' और 'जवान' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने चार वर्ष के उपरांत ‘पठान’ के माध्यम से धमाकेदार कमबैक कर लिया है। इसके उपरांत अभिनेता अपनी अपकमिंग मूवी ‘डंकी’ और ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दर्शक बेसब्री के इन दोनों मूवीज की प्रतीक्षा कर रहे हैंr।
ऐसे में शाहरुख का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि एक्टर में पठान की सफलता के उपरांत एटीट्यूड आ गया है। खबरों का कहना है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हाल ही कश्मीर से मूवी की शूटिंग करके वापस मुंबई लौटे। इस बीच अभिनेता को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video: बंदर के साथ शख्स ने किया ऐसा कारनामा, देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
शाहरख जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में एक शख्स ने अभिनेता के साथ सेल्फी लेने के लिए जैसे ही अपना फोन निकाल लिया , शाहरुख ने उसका हाथ झटक दिया और सेल्फी लेने के लिए इंकार कर दिया। वीडियो देखने के उपरांत लोग शाहरुख के व्यवहार पर काफी गुस्सा भी करने में लगे हुए है। एक यूजर ने लिखते हुए कहा है कि “पठान क्या चली , इनमें तो अकड़ ही आ गई।”