लीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान (Bollywood Actor Shahrukh) की फिल्म 'जवान' इस समय मीडिया की सुखियों में है। फिल्म का हाल ही रिलीज हुआ ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। एटली कुमार की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज है। शाहरुख की यह फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले ही शाहरुख की हीरोइन के नाम एक रिकॉर्ड बन गया है।
मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान (Bollywood Actor Shahrukh khan) की फिल्म ‘जवान’ इस समय मीडिया की सुखियों में है। फिल्म का हाल ही रिलीज हुआ ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। एटली कुमार की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज है। शाहरुख की यह फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले ही शाहरुख की हीरोइन के नाम एक रिकॉर्ड बन गया है। इस मामले में इस एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को भी पीछे छोड़ दिया है।
शाहरुख के साथ इस एक्ट्रेस का काफी खास रिश्ता है । शाहरुख अक्सर इनके परिवार संग मिलने जाते हैं। ये एक्ट्रेस साउथ का बड़ा नाम हैं और ये कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। खास बात यह है कि वे शाहरुख के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। आइए, इनके रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
यहां हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वे हैं नयनतारा(Nayantara) । ये फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में ये कॉप की भूमिका में दिखेंगी और ट्रेलर में इनका अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को बड़े इवेंट के दौरान रिलीज किया गया था, लेकिन इस दौरान नयनतारा वहां मौजूद नहीं थीं।
नयनतारा (Nayantara) ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन फिर भी वे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, नयनतारा ने बीते गुरुवार को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। 18 नवम्बर 1984 को जन्मीं 38 साल की नयनतारा (Nayantara) इंस्टाग्राम से काफी समय से दूर थीं। ऐसे में उनके फैंस कई बार उनसे सोशल साइट पर आने की रिक्वेस्ट कर चुके थे।
नयनतारा (Nayantara) ने ‘जवान’ के ट्रेलर के रिलीज डे पर इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और वे सोशल मीडिया पर चर्चित हो गईं। नयनतारा ने पहला फोटो अपने बच्चों के साथ शेयर किया। फोटो में Uyir Rudronil N.Shivan Ulag Dhaivag N.Shivan उनके साथ नजर आ रहे हैं। दोनों बेबीज और मम्मी नयनतारा ने ब्लैक गोगल पहने हुए हैं।
नयनतारा (Nayantara) ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर एंट्री की उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। नयनतारा (Nayantara) पहली एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनके सबसे तेज 1 मिलियन फॉलोअर हो गए हैं। इससे पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के नाम यह रिकॉर्ड था। कैटरीना की एंट्री पर भी फैंस ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया था।
नयनतारा (Nayantara) ने इंस्टाग्राम डीपी पर भी एक खूबसूरत फोटो लगाई है। नयनतारा (Nayantara) की फिल्म ‘जवान’ 7 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ग्रे शेड में नजर आएंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कैमियो में नजर आएंगी। बता दें नयनतारा एक फिल्म के 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।