HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shardiya Navratri 2023 : बच्चों के पांव पखार कर सीएम योगी ने किया ‘कन्या पूजन’, बोले- मातृशक्ति का सम्मान जरूरी

Shardiya Navratri 2023 : बच्चों के पांव पखार कर सीएम योगी ने किया ‘कन्या पूजन’, बोले- मातृशक्ति का सम्मान जरूरी

शारदीय नवरात्र 2023 (Shardiya Navratri 2023) के विशिष्ट अवसर पर नवमी तिथि पर जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना गोरक्षपीठाधीश्वर (Gorakshpeethadhishwar) व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने पीठ की परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने ध्येय को और मजबूती दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र 2023 (Shardiya Navratri 2023) के विशिष्ट अवसर पर नवमी तिथि पर जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना गोरक्षपीठाधीश्वर (Gorakshpeethadhishwar) व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने पीठ की परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने ध्येय को और मजबूती दी। सोमवार की सुबह नवरात्र की नवमी पर सीएम योगी (CM Yogi) ने विधि विधान से कन्या पूजन (Kanya Pujan)  कर मातृशक्ति की आराधना की। इस पावन अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया। तत्पश्चात दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन (Batuk Pujan) भी किया।

पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की ,जाने कौन-कौन है शामिल?

कन्या पूजन (Kanya Pujan)   अनुष्ठान में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) ने मठ के प्रथम तल पर स्थित भोजन कक्ष में श्रद्धाभाव से परंपरागत रूप से पीतल के परात में, चांदी के लोटे में भरे जल से नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये। इसके बाद उनके मस्तक पर रोली, चंदन, दही, अक्षत, दूर्वा का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया और आरती उतारी।

पढ़ें :- Police Commemoration Day : सीएम योगी ने यूपी पुलिस का बढ़ाया वर्दी भत्ता, सरकार पर पड़ेगा 58 करोड़ का व्यय भार

पूजन के बाद इन कन्याओं समेत सौ से अधिक कन्याओं व छोटे बालकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। नौ कन्याओं के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi)  का सानिध्य पाने के लिए कन्याओं व बटुकों का उत्साह, उमंग देखते ही बन रहा था। सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री योगी ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi)   के हाथों दक्षिणा मिलने से सभी काफी प्रफुल्लित थे।

पूजन के बाद भोजन परोसते समय सीएम योगी (CM Yogi)  बच्चों से निरंतर संवाद और ठिठोली भी करते रहे। यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...