Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बात पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ‘कांटा लगा’ गाने से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अब हमारे बीच में नहीं रहीं। शेफाली 42 साल कि उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया है। शेफाली की मौत के बाद सभी सितारे और फैंस नि:शब्द हैं और सभी कि आंखें नम हो गयी हैं।
पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे जो लोग शेफाली से पहले कार्डियक अरेस्ट की वजह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। हम सबसे पहले बात करेंगे दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी कि जो कार्डियक अरेस्ट से 2018 में मात्र 54 साल कि उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला जो कि बिग बॉस 13 के विनर थे। कार्डियक अरेस्ट के कारण मात्र 40 साल में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सिद्धार्थ शुक्ला ने बालिका बधू जैसे सिरियल और ‘दिल को करार’ आया जैसे सुपेरहिट गाने से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। इसके साथ ही सतीश कौशिक, केके, राजू श्रीवास्तव सहित कई लोग कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत का शिकार बन गए हैं।
कार्डियक अरेस्ट क्या होता है?
कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी स्थिति है जिसमें हृदय अचानक धड़कना बंद कर देता है। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है। जब हृदय काम करना बंद कर देता है, तो मस्तिष्क और शरीर के अन्य अंगों में रक्त का प्रवाह रुक जाता है, जिससे बेहोशी, विकलांगता या मृत्यु हो सकती है।
जानिए क्या हैं इसके मुख्य कारण?
“कार्डियक अरेस्ट” (Cardiac Arrest) या “दिल का दौरा” (Heart Attack) मुख्य रूप से हृदय की मांसपेशियों को रक्त पहुंचाने वाली धमनियों में रुकावट के कारण होता है। यह रुकावट आमतौर पर कोलेस्ट्रॉल के जमा होने या रक्त के थक्के जमने के कारण होती है। इसके साथ ही मधुमेह, मोटापा, रक्तचाप ध्रूमपान, प्रदूषण, रक्त्त के थक्के जैसे कारण को सकते हैं जिससे कार्डियक अरेस्ट का खतरा को सकता है।
कार्डियक अरेस्ट के जानिए लक्षण
अगर आपको सीने में दर्द या बेचैनी या सांस लेने में तकलीफ, मतल पसीना आना, चक्कर आना, हाथ, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द या बेचैनी इनमे से कोई भी प्रोब्लम लगे तो आप डॉक्टर के पास बिना किसी देरी के ट्रीटमंट के लिए जाइए ।
पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
कार्डिक अटैक से बचाव कैसे करें
आप नियमित रूप से एक्सर्साइज़ करें साथ ही हेल्दी डाइट लें । चिंता करने से बचें । धूम्रपान का सेवन करने से बचें रेगुलर चेकअप करवाईये। यदि आपको कभी भी सीने में दर्ज जैसे कोई अन्य शिकायत महसूस हो तो आप तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।
रिपोर्ट-आकांक्षा उपाध्याय