HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा चुनाव : सपा से गठबंधन पर शिवपाल, बोले – दो साल से है अखिलेश के जवाब का इंतजार

यूपी विधानसभा चुनाव : सपा से गठबंधन पर शिवपाल, बोले – दो साल से है अखिलेश के जवाब का इंतजार

यूपी विधानसभा के अगले साल 2022 में चुनाव होने वाले है। इससे पहले सपा से गठबंधन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने साफ किया कि पिछले डेढ़ से दो साल से वह भतीजे अखिलेश के जवाब का इंतजार कर रहे है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा के अगले साल 2022 में चुनाव होने वाले है। इससे पहले सपा से गठबंधन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने साफ किया कि पिछले डेढ़ से दो साल से वह भतीजे अखिलेश के जवाब का इंतजार कर रहे है।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

अब तक नहीं मिला अखिलेश का जवाब

शिवपाल यादव ने कहा कि वह आखिर कब तक अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार करें? उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक इंतजार के बाद भी उन्हें अखिलेश यादव की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला है। अखिलेश ने अभी तक उनसे बात तक नहीं की है। शिवपाल यादव ने साफ किया कि अगर अखिलेश ने उन्हें जवाब नहीं दिया तो वह यूपी की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

चाचा शिवपाल ने तो यहां तक कह दिया कि उनके बनाने से ही अखिलेश सीएम थोड़े ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह के आशीर्वाद से ही उन्होंने अलग राह चुनी है। साथ ही शिवपाल ने कहा कि वह नहीं जानते की नेताजी की क्या मजबूरियां हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहेगा।

बीजेपी को रोकने की सभी बड़े दलों की जिम्मेदारी

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

बीजेपी को यूपी में आगे बढ़ाने से रोकने पर शिवपाल यादव बोले कि बीजेपी को रोकने की जिम्मेदारी सबसे बड़े दल की है। वहीं अपर्णा यादव को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह उनके परिवार की सदस्य हैं, इसीलिए उनसे बातचीत होती ही रहती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...