HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भूखमरी के चौंकाने वाले आंकड़े: दुनिया भर में हर मिनट 11 लोगों हो रही है भूख से मौत

भूखमरी के चौंकाने वाले आंकड़े: दुनिया भर में हर मिनट 11 लोगों हो रही है भूख से मौत

गरीबी-विरोधी संगठन ऑक्सफैम ने गुरुवार को "द हंगर वायरस मल्टीप्लाईज" नामक एक रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि दुनिया भर में हर मिनट करीब 11 लोगों की भूख से मौत हो रही है। आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। गरीबी-विरोधी संगठन ऑक्सफैम ने गुरुवार को “द हंगर वायरस मल्टीप्लाईज” नामक एक रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि दुनिया भर में हर मिनट करीब 11 लोगों की भूख से मौत हो रही है। आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं। गरीबी-विरोधी संगठन ऑक्सफैम ने गुरुवार को रिपोर्ट में यह कहा कि दुनिया भर में अकाल और भुखमरी जैसी परिस्थितियों का सामना करने वालों का आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 6 गुना अधिक बढ़ गया है।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

वहीं, इसके साथ ही अकाल से मरने वालों का आंकड़ा कोविड-19 से मरने वाले लोगों से कहीं अधिक है। अकाल से प्रति मिनट लगभग 7 लोगों की जान जा रही हैं। ऑक्सफैम अमेरिका के अध्यक्ष और सीइओ एबी मैक्समैन ने कहा, ‘आज कोविड-19, आर्थिक गिरावट के शीर्ष पर निरंतर संघर्ष और बिगड़ते जलवायु संकट ने 520,000 से अधिक लोगों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...