Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Mysterious Place: ऐसा मंदिर जहां अंधेरा होने के बाद रुकने के नाम से कांप जाते हैं लोग, पढ़ें क्या है इसके पीछे की कहानी

Mysterious Place: ऐसा मंदिर जहां अंधेरा होने के बाद रुकने के नाम से कांप जाते हैं लोग, पढ़ें क्या है इसके पीछे की कहानी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ये पूरी दुनिया अजब गजब रहस्यों से भरी पड़ी है। ऐसे ही रहस्यमयी जगह (Mysterious Place) के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। जहां अधेरा होने के बाद नहीं रुकते।

पढ़ें :- Shocking news: हेलमेट पहनकर कार चलाता है यह व्यक्ति, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

हम बात कर रहे है राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक मंदिर है जिसका नाम किराडू मंदिर (Temple) है। ये ऐसा मंदिर है कि दिन भर तो यहा खूब चहल पहल रहती है मगर अंधेरा होते ही सन्नाटा पसर जाता है..लोगो में अजीब सा खौफ है-

मंदिर में रुके तो वो भी पत्थर के बन जाएंगे…

इस Temple में लोग अंधेरा होते ही ठहरने के नाम से कांप जाते है। क्योंकि उनका मानना है कि जो भी शाम के बाद इस मंदिर में रूकता है वह पत्थर का बन जाता है। इसलिए अंधेरा होने से पहले लोग यहां से भाग जाते है। क्योंकि लोगों के मन में ऐसा खौफ है कि अगर वो अंधेरा होने के बाद इस मंदिर (Temple) में रुके तो वो भी पत्थर के बन जाएंगे।

पढ़ें :- Shocking News: BJP कार्यालय में नौकरी करेगा लंगूर, पंखे के बिना नहीं आती इसे नींद, सैलरी है तीस हजार रुपये

सहायता मांगी तो किसी ने उनके आगे मदद का हाथ नहीं बढ़ाया…

यहां के लोगों का मानना है कि कई साल पहले किराडू मंदिर (Temple) में एक साधु और उनके शिष्य आए थे। शिष्यों को मंदिर में ही छोड़कर बाहर घूमने चले गए, तभी उनके एक शिष्य की तबियत अचानक खराब हो गई। जब बाकी शिष्यों ने गांव वालों से सहायता मांगी तो किसी ने उनके आगे मदद का हाथ नहीं बढ़ाया। जब सिद्ध साधु वापस आए तो उन्होंने क्रोधित होकर गांव के लोगों को श्राप दे दिया और कहा सूर्यस्त अंधेरा होने के बाद  गांव वाले पत्थर के हो जाएंगे।

इसके अलावा इस मंदिर (Temple) से जुड़ी एक और मान्यता है कि एक स्त्री ने शिष्यों की सहायता की थी, इसलिए साधु ने उस स्त्री को गांव छोड़ के जाने को कहा था और पीछे मुड़कर देखने से मना किया था पर उसने पीछे मुड़कर देख लिया और वह पत्थर में बदल गई। उस महिला की मूर्ति को भी मंदिर (Temple) से कुछ ही दूरी पर स्थापित किया गया है।

 

 

पढ़ें :- तपती गर्मी से बेहोश हुए सुअर की जान बचाने के लिए मुंह से सांस देने लगी महिला, नजारा देख हैरान रह गए लोग
Advertisement