Gadchiroli News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर दो नाबालिग बहनों की मामूली लड़ाई ने एक बड़ी घटना का रूप ले लिया। दरअसल, टीवी के रिमोट और पसंदीदा टीवी चैनल को लेकर शुरू हुए झगड़े के बाद गुस्से में छोटी बहन से फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है और हर कोई गहरे सदमे में है।
Gadchiroli News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर दो नाबालिग बहनों की मामूली लड़ाई ने एक बड़ी घटना का रूप ले लिया। दरअसल, टीवी के रिमोट और पसंदीदा टीवी चैनल को लेकर शुरू हुए झगड़े के बाद गुस्से में छोटी बहन से फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है और हर कोई गहरे सदमे में है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला गढ़चिरौली जिले के कोरची तालुका मुख्यालय से 5 किमी दूर बोडेना का है। जहां पर संध्या नरोटे (12), सोनाली (10) और उसका भाई सौरभ (8) गोंदिया जिले के कोंकणा (खोबा) में एक निजी आश्रम स्कूल में पढ़ते और वहीं रहते थे। मां के साथ सिर्फ छोटा भाई रहता था, क्योंकि उनके पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थे, इसलिए उसकी मां चारों बच्चों की देखभाल कर रही थी। तीनों गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के कारण, तीनों भाई-बहन अपने घर आए थे।
बताया जा रहा है कि गुरुवार (22 मई) की सुबह संध्या नरोटे (12), सोनाली (10) और उसका भाई सौरभ (8) टीवी देख रहे थे। इसी दौरान छोटी बहन सोनाली को अपना पसंदीदा चैनल देखने का मन हुआ। लेकिन, बड़ी बहन संध्या ने उसे पसंदीदा चैनल नहीं देखने दिया और टीवी का रिमोट ले लिया। इस बात को लेकर दोनों बहनों के बीच बहस हुई। बड़ी बहन से लड़ाई के बाद सोनाली ने गुस्से में आकर घर के पीछे एक पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन कोरची के पुलिस निरीक्षक शैलेश ठाकरे और उप पुलिस निरीक्षक देशमुख और एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम पंचनामा के बाद शव को परीक्षण के लिए ग्रामीण अस्पताल कोरची ले गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची की मौत के बाद मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया।