HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Shoking Murder Case: ब्वॉयफ्रेंड की हत्या के लिए खौफनाक साजिश, सपेरे के साथ संबंध बनाने के बाद पहले प्रेमी को कोबरा से डंसवाकर उतारा मौत के घाट

Shoking Murder Case: ब्वॉयफ्रेंड की हत्या के लिए खौफनाक साजिश, सपेरे के साथ संबंध बनाने के बाद पहले प्रेमी को कोबरा से डंसवाकर उतारा मौत के घाट

अंकित कभी भी किसी भी समय माही के घर आ जाता था। उसी के घर में शराब पीता था।इस दौरान माही की मुलाकात दीप कांडपाल से हो गई। माही ने दीप को पूरा मामला बताया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Shoking Murder Case:  उत्तराखंड से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए ऐसी खौफनाक साजिश रच डाली जिसे जानकर आपकी रुह कांप जाएगी। युवती ने अपने प्रेमी को कोबरा सांप से कटवाकर उसकी हत्या करा दी।

पढ़ें :- Nepal Earthquake : नेपाल में 4.8 तीव्रता से आया भूकंप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की कांपी धरती

हालंकि पुलिस पहले मौत को सामान्य मान रही थी लेकिन शक होने पर मामले की तह तक पहुंचने पर चौंका देने वाला खुलासा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के हल्द्वानी में माही नाम की एक युवती का होटल के कारोबारी अंकित चौहान से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

जांच में सामने आया था कि अब अंकित से माही तंग आ चुकी थी। अंकित कभी भी किसी भी समय माही के घर आ जाता था। उसी के घर में शराब पीता था।इस दौरान माही की मुलाकात दीप कांडपाल से हो गई। माही ने दीप को पूरा मामला बताया।

माही ने दीप कांडपाल के साथ मिलकर अंकित की हत्या की साजिश रच डाली। दोनो ने अंकित को कोबरा सांप से डसवाकर हत्या करा दी। आरोपियो ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देख कर ये हत्या का आईडिया आया।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि माही ने सपेरे को भी इस साजिश में मिला लिया। इसके लिए माही ने सपेरे के साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही दस हजार रुपए देकर कोबरा सांप मंगवाया। पहले से ही तय प्लान के चलते माही ने अंकित को बुलाया।

पढ़ें :- Lucknow News: एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान पार्सल में मिला भ्रूण, कर्मचारियों के उड़े होश

उसकी शराब में नींद की दवा मिला दी। इसके बाद उसके दोनो पैरों में कोबरा सांप से कटवा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पहले ये मौत सामान्य लगी लेकिन पुलिस ने जब देखा कि अंकित के दोनो पैरों पर एक ही स्थिती में सांप के काटे का निशान है। इसके बाद नौ टीमों को जांच में लगाया गया। तब जाकर इस साजिश का खुलासा हुआ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...