HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Sidhu Musewala Murder: राहुल, केजरीवाल समेत इन नेताओं ने जताया दुख, सीएम मान बोले-किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Sidhu Musewala Murder: राहुल, केजरीवाल समेत इन नेताओं ने जताया दुख, सीएम मान बोले-किसी को बख्शा नहीं जाएगा

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सियासत शुरू हो गयी है। विपक्षी दलों ने भगवंत मान सरकार को घेरने में जुट गए हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेसवार्ता करके भगवंत मान और सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। वहीं, पंजाबी गायक के निधन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सीएम केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Sidhu Musewala Murder: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सियासत शुरू हो गयी है। विपक्षी दलों ने भगवंत मान सरकार को घेरने में जुट गए हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेसवार्ता करके भगवंत मान और सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। वहीं, पंजाबी गायक के निधन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सीएम केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है।

पढ़ें :- Air India plane : एअर इंडिया के विमान की पुणे एयरपोर्ट पर टग ट्रैक्टर से हुई टक्कर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए​ लिखा है कि,’होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा स्तब्ध और दुखी हूं। दुनिया भर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘प्रतिभाशाली गायक, युवा आइकॉन, और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी की हत्या की खबर बहुत ही पीड़ादाई है। इस घटना ने हम सबको हैरान कर दिया। उनके परिजनों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं।’

इसके साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध और गहरा दुखी हूं। इसमें शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं। मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं।’

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। मैंने अभी पंजाब के CM मान साहिब से बात की। दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी। मेरी सबसे बिनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

पढ़ें :- 'काराकाट से नामांकन वापस नहीं लूंगा...', पवन सिंह ने भाजपा को दिया दो टूक जवाब

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...