1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, तस्वीर दिखाकर कहा-अमेरिका में देश विरोधी लोगों से मिले

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, तस्वीर दिखाकर कहा-अमेरिका में देश विरोधी लोगों से मिले

उन्होंने कहा कि, जॉर्ज सोरोस और उनके द्वारा फंडेड संगठनों का राहुल गांधी से ताल्लुक नया नहीं, पुराना है। एक और प्रकाशन में स्पष्ट हुआ है कि सलील सेठी नामक एक सज्जन, जो ओपन सोसायटी के ग्लोबल अध्यक्ष हैं, वो जॉर्ज सोरोस के संस्थान के साथ हैं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिकी दौरे (American tour) को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस करके राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  पर निशाना साधते हुए कहा कि यूएस में राहुल के साथ सुनीता विश्वनाथ बैठी थी। ये पहले भी सामने आ चुका है कि जॉर्ज सोरोस भारत के खिलाफ काम कर रहा है और सोरोस से सुनीता विश्वनाथ के भी संबंध हैं।

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक

उन्होंने कहा कि, जॉर्ज सोरोस और उनके द्वारा फंडेड संगठनों का राहुल गांधी से ताल्लुक नया नहीं, पुराना है। एक और प्रकाशन में स्पष्ट हुआ है कि सलील सेठी नामक एक सज्जन, जो ओपन सोसायटी के ग्लोबल अध्यक्ष हैं, वो जॉर्ज सोरोस के संस्थान के साथ हैं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में थे।

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा, जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर राहुल गांधी क्या बात कर रहे थे इसकी जानकारी उन्हें देश को देनी चाहिए। सोरोस के भारत विरोधी विचार किसी से छुपे नहीं हैं। ऐसे में राहुल का भारत के बाहर भारत विरोधी लोगों से मिलना क्या दर्शाता है यह भी उन्हें बताना चाहिए। क

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...