HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. वजन घटाकर मिसाल बनना चाहती थी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, जुनून ने ली जान

वजन घटाकर मिसाल बनना चाहती थी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, जुनून ने ली जान

अक्सर लोग अपने बढ़ते वजन (Increasing Weight) को लेकर काफी चिंतित रहते हैं क्योंकि मोटापा (obesity) कई जानलेवा बीमारियों की वजह भी बनता है। ऐसे में लोग अपना वजन कम करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं। कई लोग इसमें कामयाब भी होते हैं और मिसाल पेश करते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। अक्सर लोग अपने बढ़ते वजन (Increasing Weight) को लेकर काफी चिंतित रहते हैं क्योंकि मोटापा (obesity) कई जानलेवा बीमारियों की वजह भी बनता है। ऐसे में लोग अपना वजन कम करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं। कई लोग इसमें कामयाब भी होते हैं और मिसाल पेश करते हैं। कुछ ऐसा ही करने का जुनून चीनी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Chinese social media influencer) 21 साल की कुइहुआ (Cuihua) का भी था। वह अपना वजन करके एक मिसाल बनना चाह रही थीं, लेकिन उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

पढ़ें :- ऑपरेशन से डिलीवरी के दौरान रीढ़ में लगाए जाने वाले इंजेक्शन से होता है कमर दर्द? पढें क्या है सच्चाई

दरअसल, चीनी इंफ्लूएंसर कुइहुआ (Chinese influencer Cuihua) ने वजन घटाने के लिए फिटनेस कैंप बूट का हिस्सा बनीं थी, जो अपने बेहद कठिन नियम के लिए जाना जाता है। कैंप में वह जमकर वर्कआउट करती थी। लेकिन इस दौरान कुइहुआ ने खाना-पीना सब छोड़ दिया, जो मौत का कारण बन गया। कुइहुआ को अपना 100 किलो वजन घटाना था। जिसमें से वो सिर्फ 2 महीने में 25 किलो तक घटा चुकी थी। वह अपने शरीर के आधे से अधिक वजन को कम कर सोशल मीडिया पर मिसाल बनना चाहती थी।

हालांकि उनके परिवार वालों ने वजन घटाने के लिए गलत और जल्दी रिजल्ट देने वाले तरीकों से दूर रहने के लिए कहा था। कुइहुआ की मौत के बाद उनकी मां का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी बातों को समझेंगे और जो लोग कुइहुआ को फॉलो कर उसकी तरह वजन घटाने की सोच रहे थे वो प्लीज अपने इस इरादे को छोड़ दे क्योंकि वो नहीं चाहते जो उनके साथ हुआ वो किसी और के साथ भी हो।

दूसरी तरफ कई लोग कुइहुआ के बाद बूट कैंप को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि इन कैंप में लोगों की सेहत और जान दोनों से खिलवाड़ किया जा रहा है।

 

पढ़ें :- Benefits of bitter gourd juice: डायबिटीज के साथ साथ तमाम बीमारियों में फायदा करता है करेले का जूस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...