देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से हो रहा है। एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच देश में कोरोना के बिगड़ते हालातों के बारे में चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक करेंगी।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से हो रहा है। एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच देश में कोरोना के बिगड़ते हालातों के बारे में चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक करेंगी। यह बैठक वर्चुअली होगी। जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कई प्रमुख मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक से पहले कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।
टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए।
लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 10, 2021
पढ़ें :- Earthquake Nepal: नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, उत्तर भारत में भी दिखा असर
इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने सरकार से टीके की निर्यात पर तत्काल रोक लगाए जाने की भी मांग की है और कहा है कि जिन्हें भी टीके की जरूरत है उनके लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाए।