HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना पर सोनिया करेंगी पार्टी नेताओं संग बैठक, राहुल का ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर तीखा वार

कोरोना पर सोनिया करेंगी पार्टी नेताओं संग बैठक, राहुल का ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर तीखा वार

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से हो रहा है। एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच देश में कोरोना के बिगड़ते हालातों के बारे में चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक करेंगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से हो रहा है। एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच देश में कोरोना के बिगड़ते हालातों के बारे में चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक करेंगी। यह बैठक वर्चुअली होगी। जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कई प्रमुख मंत्री शामिल होंगे।  इस बैठक से पहले कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

 

इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने सरकार से टीके की निर्यात पर तत्काल रोक लगाए जाने की भी मांग की है और कहा है कि जिन्हें भी टीके की जरूरत है उनके लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...