HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘सपा के लोग ‘माफिया’ की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं और ‘फातिहा’ पढ़ते हैं,’ बरेली में CM योगी ने साधा निशाना

‘सपा के लोग ‘माफिया’ की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं और ‘फातिहा’ पढ़ते हैं,’ बरेली में CM योगी ने साधा निशाना

CM Yogi Bareilly Rally : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को बरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह, जिनका पूरा जीवन प्रदेश और अयोध्या की सेवा में बीता, उनके निधन पर समाजवादी पार्टी की ओर से संवेदना का एक शब्द भी नहीं आया। लेकिन, आपने सपा के लोगों को किसी 'माफिया' की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते और वहां 'फातिया' पढ़ते देखा होगा।' 

By Abhimanyu 
Updated Date

CM Yogi Bareilly Rally : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को बरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह, जिनका पूरा जीवन प्रदेश और अयोध्या की सेवा में बीता, उनके निधन पर समाजवादी पार्टी की ओर से संवेदना का एक शब्द भी नहीं आया। लेकिन, आपने सपा के लोगों को किसी ‘माफिया’ की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते और वहां ‘फातिहा’ पढ़ते देखा होगा।’

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

बरेली के अंतर्गत आने वाले आंवला में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस का हिडन एजेंडा है। ये लोग देश को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में थी तो यह वो कांग्रेस, सपा और बसपा हैं जो कहते थे कि राम कभी थे ही नहीं। सपा कहती थी कि अयोध्या में एक पक्षी भी नहीं उड़ सकता। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने ही राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डाला। अब जब राम मंदिर का निर्माण हो गया तो ये लोग कह रहे हैं कि राम सबके हैं।

सीएम योगी ने आंवला लोकसभा सीट (Aonla Lok Sabha seat) से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान यूपी की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम कहा कि ये भाजपा की सरकार है, जो ‘माफिया’ तत्कालीन सरकार के संरक्षण में घूमता था, आज वो माफिया सरेंडर करने की सोच रहा है और कहता है ‘जान बख्श दो एक बार बस’। इन माफियाओं और अपराधियों को कार्टिंग के लिए मजबूर किया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें कड़ी मेहनत सिखाई जानी चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...