HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘टीबी मुक्त भारत मिशन’ में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह बने सहभागी , न्यूट्रिशन पैकेट का किया वितरण

‘टीबी मुक्त भारत मिशन’ में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह बने सहभागी , न्यूट्रिशन पैकेट का किया वितरण

पुलिस मित्र लखनऊ के सक्रिय सदस्य डीजीपी ऑफिस उत्तर प्रदेश लखनऊ में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने आये दिन सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान करते रहते हैं। चाहे रक्तदान शिविर का आयोजन,दिव्यांग बेसहारा बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने की पहल करना, अस्पतालों में व्हीलचेयर व स्ट्रेचर दान करवाना व इस सबसे बढ़कर अपने शरीर महादान करने का पुनीत कार्य चुके हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। पुलिस मित्र लखनऊ के सक्रिय सदस्य डीजीपी ऑफिस उत्तर प्रदेश लखनऊ में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने आये दिन सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान करते रहते हैं। चाहे रक्तदान शिविर का आयोजन,दिव्यांग बेसहारा बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने की पहल करना, अस्पतालों में व्हीलचेयर व स्ट्रेचर दान करवाना व इस सबसे बढ़कर अपने शरीर महादान करने का पुनीत कार्य चुके हैं।

पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस के दरोगा ने महिला से बीच सड़क पर किया गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश

इसी क्रम में जितेंद्र सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से टीबी मुक्त भारत मिशन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। टीबी मुक्त भारत मिशन के तहत जितेंद्र सिंह ने पांच टीबी के रोगियों को गोद लिया है।जिनकी नियमित उनके हाल लेकर उनकी काउंसलिंग की जा रही ,जिससे एक दिन भी दवा मिस न हो। साथ ही शीघ्र रिकवरी हेतु उनके अतिरिक्त देखभाल और न्यूट्रीशन की पैकेट शनिवार की सुबह TB मरीजों को पत्नी सरिता सिंह के साथ श्री सिंह ने उनके मोहल्ले में जाकर मूंगफली, भूना चना ,गुड़,सत्तू आदि का पैकेट भेंट कर उस पारब्रम्ह परमेश्वर को प्रणाम किया। कहा कि जिसने हमें यह सब करने की प्रेरणा और शक्ति प्रदान की है।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि टीबी के मरीजों को अतिरिक्त न्यूट्रिशन मिले। इसके लिए न्यूट्रिशन का पैकेट वितरण किया गया। श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान भी चला रही है। साथ ही साथ टीबी मरीजों को सरकार मरीजों को मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों को समय पर दवाएं और खाने में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन की चीजें मिल सके तथा अतिरिक्त देखभाल हो जिससे उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले सके। इसके लिए समाज के हर वर्गों से सहयोग की अपील भी की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...