एक बार उससे किसी ने जो वादा ले लिया वो आज तक निभा रही हैं। ये कहानी है बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा की जो आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। उनके चेहरे की चमक महफ़िल में रोशनी कर देती है। उस अदाकारा का नाम है रेखा (Rekha) है।
Bollywood news: अक्सर आपने सुना होगा कि बॉलीवुड में कोई भी रिश्ता वास्तविक नहीं होता। लेकिन बॉलीवुड में ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो आज 90 के दशक से अपनी मोहब्बत निभा रहीं हैं। इन्हीं लोगों में से एक मिसाल ऐसी भी है, जो आजतक रिश्ते को निभा रही है। एक बार उससे किसी ने जो वादा ले लिया वो आज तक निभा रही हैं। ये कहानी है बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा की जो आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। उनके चेहरे की चमक महफ़िल में रोशनी कर देती है। उस अदाकारा का नाम है रेखा (Rekha) है।
रेखा (Rekha) को देखते ही करोड़ों दिलों की धडकनें बढ़ जाती हैं, लेकिन रेखा के दिल का राज़ किसी को नहीं पता। आज इस उम्र में रेखा (Rekha) को जब एक साथी की ज़रुरत है, वो हर जगह अकेले पहुंचती हैं। ये है रेखा की मोहब्बत। बॉलीवुड में रेखा ने किसी एक इंसान को बहुत प्यार किया। वो कोई और नहीं, बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
इन दोनों की प्रेम कहानियां सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुकी हैं। जब कोई लड़की किसी लडके से मोहब्बत करती है तो वो उसे पूरी तरह से पाना चाहती है, लेकिन रेखा के मामले में ऐसा नहीं हुआ। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रेखा (Rekha) से प्यार ज़रूर किया, लेकिन शादी जया से की। इसकी वजह दुनिया जानती है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जब आखिरी बार अमिताभ रेखा से मिल रहे थे तो उस समय उन्होंने बिना ज्यादा कुछ कहे ये बोल दिया कि आगे से कभी रेखा उनसे न मिलें और न ही उनके साथ कोई फिल्म साइन करें। रेखा के लिए ये बात मामूली नहीं थी, क्योंकि रेखा ने सिर्फ अमिताभ को ही प्यार किया था।
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
View this post on Instagram
ऐसे में एक झटके में अमिताभ ने उनसे उनका सबकुछ मांग लिया। आज तक सीने में अमिताभ के लिए रेखा प्यार दबाए हुए हैं और अपनी मोहब्बत की खातिर न तो कभी उनसे मिलीं और न ही कभी उनके साथ कोई फिल्म साइन की।