HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Delhi-NCR Heavy Rain : भारी बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, अफसरों के संडे की छुट्टी हुई रद्द

Delhi-NCR Heavy Rain : भारी बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, अफसरों के संडे की छुट्टी हुई रद्द

मॉनसून (Monsoon) ने देश के तमाम इलाकों में मौसम का मिजाज बदल दिया है। कई इलाकों में हो रही मुसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तेज बारिश के कारण जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन की समस्याएं सामने आ रही हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। मॉनसून (Monsoon) ने देश के तमाम इलाकों में मौसम का मिजाज बदल दिया है। कई इलाकों में हो रही मुसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तेज बारिश के कारण जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन की समस्याएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के इलाकों में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार  बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश ने अब तक 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

पढ़ें :- यमुना किनारे छठ पूजा की इजाजत देने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार, कहा-ऐसे जहरीले पानी में नहाने से लोग पड़ सकते हैं बीमार

बारिश से लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अफसरों के रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है। दिल्ली में हो रही मुसलाधार बारिश (Heavy Rain) के बीच रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, ”कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा। लोग जल भराव से काफी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर प्रॉब्लम वाले एरिया का इंस्पेक्शन करेंगे। सभी विभागों के अफसरों को संडे की छुट्टी कैंसिल करके ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।’

पढ़ें :- बस मार्शलों को पक्का करने का प्रस्ताव LG के पास भेजेंगे, BJP उसको पास करवा कर दिखाए : सीएम आतिशी

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। रिज में 134.5 मिमी, लोधी रोड में 123.4 मिमी और दिल्ली विश्वविद्यालय में 118 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

वहीं, दिल्ली के पास के इलाकों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश (Heavy Rain) से सड़कों पर जलभराव हो गया है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट (Yellow) जारी करते हुए मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...