यूपी पुलिस (UP Police) की सुरक्षा घेरे में बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) व उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले तीन युवकों में से एक सनी सिंह (Sunny Singh) ट्रेंड शूटर बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह दोनों हाथों से एक साथ गोलियां चला सकता है।
प्रयागराज। यूपी पुलिस (UP Police) की सुरक्षा घेरे में बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) व उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले तीन युवकों में से एक सनी सिंह (Sunny Singh) ट्रेंड शूटर बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह दोनों हाथों से एक साथ गोलियां चला सकता है। वह खुद को 1990 के कुख्यात डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला (Sriprakash Shukla) का फैन बताता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह ( CM Kalyan Singh) की सुपारी ले ली थी और पुलिस को खूब छकाने के बाद मारा गया था। बता दें कि सनी सिंह (Sunny Singh) की उम्र महज 23 साल है और इतनी सी उम्र में उसके खिलाफ 14 केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि सनी सिंह ने ही अशरफ पर तुर्की में बनी जिगाना पिस्तौल (Zigana Pistol) से गोलियां दागी थीं।
बता दें कि सनी सिंह उर्फ मोहित (Sunny Singh aka Mohit) पर हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। वह 2021 में चित्रकूट जेल में बंद हुआ था। 23 साल के सनी ने आज से 12 साल पहले ही अपना घर छोड़ दिया था और फिर कभी लौटकर नहीं गया। उसके भाई पिंटू सिंह ने बताया कि उनको मीडिया के जरिए पता चला कि सनी ने अतीक अहमद(Atique Ahmed) पर गोलियां बरसाई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह सिर्फ 8वीं पास है और उसके बाद पढ़ाई ही छोड़ दी थी। पिंटू ने कहा कि मेरे पिता जगत सिंह की 10 साल पहले मौत हो गई थी, उसके बाद मां भी गुजर गईं। परिवार के पास कोई जमीन या संपत्ति नहीं है।
माफियाओं का था फैन श्रीप्रकाश शुक्ला के लगाता था पोस्टर
पिंटू सिंह ने कहा कि पिता की मौत के बाद से ही परिवार ने सनी से दूरी बना ली थी। सनी के भाई ने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि उसके बारे में मेरे मन में बहुत धुंधली यादें हैं, जब वह घर से गया था तो हम बहुत छोटे थे। पिंटू ने कहा कि उसका पढ़ाई से ज्यादा मन तो हथियारों में ही लगता था। पिंटू सिंह चाय और समोसा की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सनी सिंह (Sunny Singh) श्रीप्रकाश शुक्ला (Sriprakash Shukla) का फैन था और साइबर कैफे में जाकर उसके प्रिंट आउट्स निकलवाता था। सनी आमतौर पर लोगों से दूर ही रहता था और अकेला रहना पसंद करता था। ड्रग्स तस्करी के धंधे से भी वह कुछ समय तक जुड़ा रहा था।
हथियारों की तस्करी व बम बनाने में भी माहिर है सनी सिंह
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सनी सिंह (Sunny Singh) बम बनाना भी जानता है। बम फेंकने की कई घटनाओं को भी उसने अंजाम दिया था। इसके अलावा ड्रग्स तस्करी और हथियारों की खरीद फरोख्त में भी वह शामिल था। फिलहाल पुलिस उन जेलों में जाकर भी जांच कर रही है, जहां कभी सनी सिंह (Sunny Singh) बंद था।