HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Suresh Rahi jeevan Parichay : हरगांव विधायक सुरेश राही ‘पायलट’ से जानें सियासी आसमान में कैसे भरी ऊंची उड़ान?

Suresh Rahi jeevan Parichay : हरगांव विधायक सुरेश राही ‘पायलट’ से जानें सियासी आसमान में कैसे भरी ऊंची उड़ान?

Suresh Rahi jeevan Parichay : यूपी (UP) के सीतापुर जिले (Sitapur District) हरगांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट से 2017 में सुरेश राही (Suresh Rahi ) 'पायलट' ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जीत दर्ज की है। बता दें कि 2017 में हरगांव (सुरक्षित) में कुल 45.95 प्रतिशत वोट पड़े थे। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सुरेश राही ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के रामहेत भारती (Ramhet Bharti) को 44995 वोटों के मार्जिन से हराकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। हरगांव विधायक सुरेश राही (Hargaon MLA Suresh Rahi) 'पायलट' पर सेवा दे चुके हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Suresh Rahi jeevan Parichay : यूपी (UP) के सीतापुर जिले (Sitapur District) हरगांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट से 2017 में सुरेश राही (Suresh Rahi ) ‘पायलट’ ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जीत दर्ज की है। बता दें कि 2017 में हरगांव (सुरक्षित) में कुल 45.95 प्रतिशत वोट पड़े थे। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सुरेश राही ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के रामहेत भारती (Ramhet Bharti) को 44995 वोटों के मार्जिन से हराकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। हरगांव विधायक सुरेश राही (Hargaon MLA Suresh Rahi) ‘पायलट’ पर सेवा दे चुके हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

ये है पूरा सफरनामा

नाम- सुरेश राही
निर्वाचन क्षेत्र – 147, हरगांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट, सीतापुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- राम लाल राही
जन्‍म तिथि –10 दिसम्बर, 1971
जन्‍म स्थान- सीतापुर
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (पासी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 05 नवम्बर, 1996
पत्‍नी का नाम- निशा राही
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- 18, जेल रोड, जनपद-सीतापुर ।

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...